टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं और यह दौरा इनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित होने वाला है। अगर इस सीरीज में वाशिंगटनसुंदर भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल हो जाते हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी शृंखलाओं में भी मौका दिया जा सकता है।
वहीं अगर ये इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाने में असफल हुए तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पिछले कुछ समय से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मैनेजमेंट के द्वारा क्रिकेट के हर एक प्रारूप में लगातार इग्नोर किया जा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं Washington Sundar
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के बारे में यह खबर आ रही है कि, अगर इन्होंने भारतीय टीम के लिए आगामी मैचों में बेहतरीन खेल दिखा दिया तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी आईसीसी इवेंट में भी मौका दिया जा सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर ऑलराउंडर साबित करने के बारे में विचार कर सकती है। ये ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बाएं हाथ से आक्रमक बल्लेबाजी करने में महारथ रखते हैं।
Washington Sundar की बहन भी खेलती हैं क्रिकेट
भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की तरह ही उनकी बहन मणि शैलजा (Mani Shailja) भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और ये तमिलनाडु की टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। सुंदर की बहन ने कई सालों तक तमिलनाडु की टीम का प्रतिनिधित्व डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है और इनका प्रदर्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन साल 2021 के बाद इन्हें तमिलनाडु की मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके बाद से ये लगातार क्लब लेवल की क्रिकेट खेल रही हैं और कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही वापसी करती हुई दिखाई दे सकती हैं।
भारतीय टीम में मिल सकता है मौका
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की बहन मणि शैलजा के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने मेहनत के दम पर तमिलनाडु की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली तो फिर इनके सितारे बुलंद हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर इन्होंने डोमेस्टिक में शानदार खेल दिखाया तो फिर इन्हें भारतीय टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से शामिल किया जा सकता है।