Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान छोड़ इस देश के कोच बने वसीम अकरम, टीम हुई और मजबूत

Wasim Akram
Wasim Akram

Wasim Akram: जून 2024 में आईसीसी वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट को आयोजित करने जा रही है। T20 World Cup केलिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होगा। इस मेगा इवेंट से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीमको एक बाद झटका लग चुका है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान छोड़ दूसरे मुल्क के साथ बतौर मेंटर जुड़ने का फैसला किया है। इस खबर को सुनने के बाद पकिस्तान के समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं। हालांकि उनका कार्यकाल कब तक रहेगा इसकी कोई उचित जानकारी नहीं है।

T20 World Cup से पहले इस टीम के साथ जुड़े Wasim Akram

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान छोड़ इस देश के कोच बने वसीम अकरम, टीम हुई और मजबूत 1

दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) की गिनती सर्वकालीन महानतम तेज गेंदबाजों में की जाती है और इन्होंने अपने पीक समय में कई बल्लेबाजों का करियर समाप्त किया है। वसीम अकरम की इसी काबिलियत और अनुभव को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें अपनी टीम के साथ बतौर फास्ट बॉलिंग मेंटर जोड़ा है। श्रीलंका की टीम में इस वक़्त नुवान तुषारा, मथिसा पथिराना, दिलशान मधुशंका जैसे युवा तेज गेंदबाज हैं और वसीम अकरम की निगरानी में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है।

पहले भी श्रीलंका की टीम के साथ काम कर चुके हैं Wasim Akram

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को T20 World Cup से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपना बॉलिंग मेंटर नियुक्त किया है और वो टूर्नामेंट से पहले 5 सेशन में ट्रेनिंग देंगे। अपने इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, अकरम श्रीलंका की पेस अकादमी, हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर, मेजर क्लब के आलाकमान को ट्रेनिंग देंगे और इसके अलावा वो गेंदबाजों के साथ भी अपना समय व्यतीत करेंगे। वसीम अकरम ने इसके पहले साल 2016 में भी श्रीलंकाई टीम के साथ काम किया था और इनकी निगरानी में टीम ने अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 2-1 से हराया था।

श्रीलंका ने नहीं किया है T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने T20 World Cup के लिए अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट जल्द से जल्द इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट T20 World Cup के लिए दशुन शनाका को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – ‘बिल्कुल वाहियात…’ खराब अंपायरिंग के चलते संजू की टीम को मिली हार, तो भड़के इरफान पठान, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!