पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक वसीम अकरम (Wasim Akram) ने क्रिकेट से संन्यास के बाद खुद को एक कमेंटेटर के तौर पर स्थापित किया है। वसीम अकरम को उनकी निष्पक्षता की वजह से ही दुनिया भर में पसंद किया जाता है। वसीम अकरम (Wasim Akram) भारतीय क्रिकेट को भी करीब से फॉलो करते हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते रहते हैं।
कुछ दिनों पहले ही वसीम अकरम (Wasim Akram) ने ‘स्पोर्ट्सकीड़ा’ से बातचीत करते हुए युवा भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बारे में अपनी राय दी है और इसके साथ ही उन्होंने भविष्य के लिए उन खिलाड़ियों को सलाह भी दी है।
शुभमन गिल को लेकर Wasim Akram ने दिया बड़ा बयान
शुभमन गिल (Shubman Gill) को T20 World Cup की में जगह नहीं मिली है और इसी वजह से उनका मनोबल बहुत अधिक डाउन है। शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि, अब उसे डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने की जरूरत है और खुद को संयमित भी करें। अभी घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद जल्द ही उन्हें टीम में जगह मिल जाएगी और वो अपनी टीम के लिए मैच विनर दोबारा बन सकते हैं। शुभमन गिल के बारे में इस बयानबाजी को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल को भी Wasim Akram ने दी सलाह
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बारे में बात करते हुए वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि, वो मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और टीम में उसकी मौजूदगी से लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बना रहता है। जायसवाल का आईपीएल प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहतरीन रहा है और इसी वजह से मैनेजमेंट ने इन्हें T20 World Cup की टीम में जगह दी है। अकरम ने कहा कि, जायसवाल आगामी भविष्य में भारतीय टीम का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगा।
इस खिलाड़ी को बताया बेहतरीन
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि, एक ओर जहां शुभमन गिल को औसत प्रदर्शन की वजह से T20 World Cup की टीम में जगह नहीं मिली है तो वहीं दूसरी तरफ यशस्वी को बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से T20 World Cup की टीम में जगह मिल गई है। इससे यह कहीं साबित नहीं होता है कि, शुभमन गिल के पास प्रतिभा नहीं है। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है और जल्द ही वह एक धमाकेदार अंदाज के साथ वापसी करता हुआ दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! जडेजा कप्तान तो सहवाग को बड़ी जिम्मेदारी