Wasim Akram was afraid of bowling not to Dravid-Sachin but to these two batsmen, himself revealed

पाकिस्तान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम ( Wasim Akram) इस समय श्रीलंका में हो रहे एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) में कमेंटरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो में बात करते हुए वसीम अकरम ने एक ऐसा बयान दिया है जिसमे उन्होंने बताया कि उन्हें द्रविड़- सचिन नहीं बल्कि अन्य दो भारतीय बल्लेबाज़ों को गेंद कराने में डर लगता था.

दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को गेंद करने से डरते थे अकरम

wasim akram

Advertisment
Advertisment

वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए बताया कि जिनके सामने उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और द्रविड़ नहीं बल्कि सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ है. वसीम अकरम ने शो में सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ के सामने गेंदबाज़ी करने को काफी मुश्किल माना था.

सुनील गावस्कर पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब मैंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलनी शुरू की थी तो मेरी उम्र 17 वर्ष की थी. मैंने जब अपना डेब्यू मैं अपने हीरोज के सामने खेल रहा था. मुझसे सुनील गावस्कर कभी आउट ही नहीं होते थे. मुझे याद है हम एक टेस्ट मैच चेन्नई में खेल रहे थे. इस मुक़ाबले में मेरी गेंद रिवर्स स्विंग कर रही थी लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करी थी.

वहीं दूसरे बल्लेबाज़ के तौर पर वसीम अकरम ने मोहिंदर अमरनाथ का नाम लिया था. उन पर बात करते हुए अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा था कि वो एक जिगर वाले बल्लेबाज थे. वो मेरी गेंदों को अच्छे से खेलते थे. उन्हें कभी भी मेरी गेंदों के खिलाफ डर नहीं लगा.

सचिन-द्रविड़ को गेंद करने में नहीं लगता था डर

सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि सचिन और द्रविड़ भी महान खिलाड़ी थे लेकिन उनको गेंदबाज़ी करते हुए मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं इन्हे आउट नहीं कर सकता. सचिन-द्रविड़ को वसीम अकरम उनके ज़माने के महानतम बल्लेबाज़ों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखते है.

Advertisment
Advertisment

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार है वसीम अकरम के आंकड़े

वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम के लिए 104 टेस्ट मैच और 356 वनडे मुक़ाबले खेले है. इस दौरान अकरम ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से 414 विकेट हासिल किए है. वहीं वनडे क्रिकेट में वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 502 विकेट हासिल किए है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल किए है.

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! धवन, चहल, अश्विन, संजू की वापसी