शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) : भारत एक ऐसा देश है जिसके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस कमीं हैं तो उसे तराशने और निखारने की। हर एक फील्ड के अंदर नए नए लोग आ रहे हैं और वो अपने क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट का मैदान भी इससे जरा भी अछूता नहीं है, मौजूदा समय में हमारे देश के अंदर ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो बड़े बड़े कीर्तिमानों को अपने नाम और अपने देश के नाम स्थापित कर सकते हैं। लेकिन उन्हे सही ट्रेनिंग और गाइडेंस की आवश्यकता है।
हमारे देश के अंदर एक उभरता हुआ तेज गेंदबाज ऐसा भी है जो रफ्तार के मामले में सबसे आगे निकल सकता है और तो और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो यहाँ तक दावा करते हैं कि, ये खिलाड़ी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। आज हम आपको उसी गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं वसीम बशीर

जम्मू कश्मीर से आने वाले तेज गेंदबाज वसीम बशीर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इन्हे जम्मू क्रिकेट बोर्ड के द्वारा सहायता भी दी जा रही है। जम्मू कश्मीर से आने वाले इस गेंदबाज ने घरेलू स्तर में अपनी गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया है।
अगर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हे सही ढंग से तैयार किया गया तो यह खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देगा। जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने इस बात को कबूल किया है कि, वसीम जब रन अप लेता है तो उसे देखकर ही डर लगता है और उसकी रफ्तार के आगे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की रफ्तार भी कुछ नहीं है।
तोड़ देंगे शोएब अख्तर का रिकॉर्ड
जिस किसी ने भी वसीम बशीर को मैदान के अंदर गेंदबाजी करते हुए देखा है उसने यही कहा है कि, एक न एक दिन यह लड़का दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रिकॉर्ड जरूर तोड़ देगा।
जैसा की अप सभी लोग जानते हैं कि, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक मैच के दौरान 161.3 किलोमीटर प्रतिघण्टा के रफ्तार से गेंद फेंकी थी और यह आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है।
जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
जम्मू कश्मीर से संबंध रखने वाले तेज गेंदबाज वसीम बशीर, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बहुत ही करीबी हैं। वसीम बशीर को जब भी गेंदबाजी के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वो बेझिझक होकर उमरान मलिक से सवाल पूंछते हैं। ऐसे में संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि, वसीम बशीर को जल्द ही मैनेजमेंट के द्वारा चुना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – राहुल द्रविड़ की जगह खाने आ रहा उनका ही चेला, बतौर हेड कोच करने जा रहा रिप्लेस!