वसीम बशीर(Waseem Bashir): टीम इंडिया अभी श्रीलंका में है जहां टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है। एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। अब टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला 17 सिंतबर को श्रीलंका के साथ होगा। एशिया कप में टीम इंडिया के पास तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो की अपनी गति और लाइन लेंथ से किसी भी बल्लेबाज को झका सकते हैं।
वहीं, टीम इंडिया में सिलेक्शन को लेकर राजनीति न हो तो इस समय टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल होता जो की 165 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करता और टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन उप को और भी मजबूत बनता। तो चलिए जानते हैं कौन है यह गेंदबाज और कितनी स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सकता है।
गोली की रफ्तार से करता है गेंदबाजी
हम जिस तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी किसी और देश का नहीं बल्कि इंडिया के लिए ही खेलता है। इस तेज गेंदबाज का नाम है वसीम बशीर (Waseem Bashir) जो कि जम्मू कश्मीर टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। आपको बता दें कि, वसीम बशीर तब सुर्खियों में आए जब सोशल मीडिया पर उनकी तेज गेंदबाजी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वसीम बशीर लगातार 160 प्लस गेंदबाजी कर रहे थे।
बिना किसी कोच और सुविधा के वसीम बशीर 160 के गति से गेंदबाजी करते हैं तो अगर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो वसीम बशीर 165 kmph की रफ़्तार से भी गेंदबाजी करने में सक्षम हो सकते हैं। वहीं, वसीम बशीर आईपीएल 2024 में भी किसी टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा है मौका
अगर बात करें वसीम बशीर के टीम इंडिया में सिलेक्शन की तो उनका टीम में शामिल किया जाना बहुत मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, टीम इंडिया में इस समय उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है जिनके टीम में कुछ न कुछ जुगाड़ है। बता दें कि, कई खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि इन खिलाड़ियों का कोई भी लिंक नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है की जिसका जुगाड़ ही उसी को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा।
वसीम बशीर का क्रिकेट करियर
बात करें अगर युवा तेज गेंदबाज वसीम बशीर के क्रिकेट करियर की तो वसीम बशीर ने अबतक टीम इंडिया और आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है। जबकि वसीम बशीर ने अबतक घरेलु क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं किया है।