Wasim Jaffer

Wasim Jaffer: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वमीस जाफर (Wasim Jaffer) इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने उन्हें बल्लेबाजी सलाहकार के पद से हटा दिया था।

इससे पहले 2021 के दौरान वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अब वें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान एक नई और बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

Advertisment
Advertisment

Punjab Kings के Head Coach बनाए जा सकते हैं Wasim Jaffer

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

वसीम जाफर आईपीएल सीजन 2025 से पहले पंजाब किंग्स के मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया जा सकते हैं। इससे पहले भी वसीम जाफर आईपीएली में पंजाब किंग्स के लिए कोचिंग कर चुके हैं। इस सीजन पंजाब किंग्स के हेड कोच ट्रेवर बोलिस का कार्यकाल बतौर हेड कोच समाप्त हो जाएगा। ऐसे में वसीम जाफर को टीम का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।

Wasim Jaffer may join Punjab Kings as Head Coach . PC: X
Wasim Jaffer may join Punjab Kings as Head Coach.

कोच बनने से पहले ही Wasim Jaffer का इंतजार कर रही हैं चुनौतियां

अगर वसीम जाफर को पंजाब किंग्स की टीम का हेड कोच बनाया जाता है, तो उनके लिए हेड कोच की कुर्सी कांटो का ताज साबित हो सकती है। अब तक खेले 17 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है और सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है और तब टीम के कप्तान टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हुआ करते थे। पिछले दस आईपीएल सीजन से पंजाब किंग्स की टीम ने प्लेऑफ का मुंह का नहीं देखा है। ऐसे में वसीम जाफर कोच बनते हैं, तो उनके लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।

बतौर क्रिकेटर Wasim Jaffer का करियर

वसीम जाफर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 31 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, टीम इंडिया के दो वनडे मैचों में वसीम जाफर ने 10 रन बनाए हैं। जबकि प्रथम श्रेणी के करियर में वमीस जाफर ने 213 मैचों में 50 से अधिक की औसत से 19000 से अधिक रन बनाए हैं और 57 शतकीय पारियां खेली हैं। जबकि लिस्ट ए में 118 मैचों में 44 से अधिक की औसत से 4849 रन बनाए हैं और दस शतकीय पारियां खेली है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए गंभीर ने प्लेइंग-XI का किया ऐलान, KKR का एक भी खिलाड़ी नहीं किया शामिल

Advertisment
Advertisment