MS Dhoni: महज कुछ ही दिनों के बाद IPL 2024 की शुरुआत हो जाएगी और सभी टीमों ने इस इवेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। IPL 2024 अन्य आईपीएल सत्रों की तुलना में कई गुण ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सत्र के बाद T20 World Cup है और सभी खिलाड़ी यहाँ पर तैयारी करेंगे।
IPL 2024 के पहले सबसे सफलतम टीमों में से एक CSK ने भी टूर्नामेंट की अहमियत को देखते हुए अपने फिटनेस और ट्रेनिंग कैंप को आयोजित कर दिया है। इसके साथ ही CSK ने अपने कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल किया है और उस वीडियो में एमएस धोनी का फिल्मी अवतार देखा जा सकता है।
फिल्मी अंदाज में सामने आए MS Dhoni
CSK ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है और इस वायरल वीडियो के अंदर एमएस धोनी (MS Dhoni) को दिखाया है। एमएस धोनी के इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तो लाइक्स की बाढ़ आ गई और हर एक CSK समर्थक इस वीडियो को अपने प्रोफाइल में ऐड करने लगा। इस वायरल वीडियो में एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने पुराने लुक यानी कि, लॉंग हेयर लुक में नजर आ रहे हैं और इस लुक में वो किसी सुपरस्टार अभिनेता से कम नहीं लग रहे हैं।
“A gift for the fans.” – THA7A FOREVER! 🦁💛#Dencoming #WhistlePodu pic.twitter.com/pg0Rmg54WR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 5, 2024
MS Dhoni के लिए खास होने जा रहा है यह सीजन
IPL 2024, CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है और इस बात की घोषणा और किसी ने नहीं बल्कि खुद कप्तान एमएस धोनी ने की है। एमएस धोनी ने कुछ दिनों पहले अपने ऑफिशियल फेस बुक अकाउंट की टाइम लाइन में IPL 2024 के बारे में लिखा था। इस पोस्ट में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने लिखा कि, IPL 2024 के लिए अब और इंतज़ार नहीं हो है और मैं अपने नए रोल के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूँ।
यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू
कुछ इस प्रकार हैं MS Dhoni के आकड़े
CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती आईपीएल के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में की जाती है और इन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बना दिए हैं जितना लोग टॉप ऑर्डर में भी नहीं कर पाते हैं। एमएस धोनी ने अपने करियर में खेले गए 250 मैचों में 39.09 की औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – टीम के खराब प्रदर्शन को देख भड़क गए PCB के चेयरमैन, खिलाड़ियों को किया आर्मी के हवाले