watch rohit sharma slamming young sarfaraz khan for not wearing helmet

Rohit Sharma: रांची में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला चल रहा है। मैच के अब तक के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 307 पर समाप्त हुई। दूसरी पारी में खेलने आई इंग्लिश टीम 145 के स्कोर पर ढेर हो गई। उनकी बल्लेबाज के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवा सरफराज खान को डांटते हुए नजर आए। इसक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान हुई यह घटना

Rohit Sharma Sarfaraz Khan
Rohit Sharma Sarfaraz Khan

टीम इंडिया की पहली पारी में ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी थी। उनके आठ विकेट गिर चुके थे और क्रीज पर अभी भी बल्लेबाजी करने शोएब बशीर आए थे। वहीं दूसरी तरफ भारत की तरफ से गेंद कुलदीप यादव के हाथों में थी। उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सरफराज खान के ऊपर चिल्लाते हुए नजर आए। यह देख विकेटकीपिंग कर रहे ध्रव जुरेल और बशीर दोनों दंग रहे गए। दूसरी तरफ सरफराज (Sarfaraz Khan) अपनी कमर पर हाथ रखे जमीन निहारते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले ने सरेआम विराट कोहली को बताया फ्लॉप, तो 2 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को बताया बेस्ट खिलाड़ी

पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सरफराज खान के बीच हुई यह घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। देखते ही देखते इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। बाद में जब रिप्ले दिखाया गया, तब पूरा माजरा समझ आया। दरअसल शोएब बशीर के लिए फील्ड में बदलाव किया गया था। उसी के तहत सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को प्वॉइंट पर बुलाया गया था। हालांकि वह बिना हेलमेट और पैड पहने ही पहुंच गए। इसे देखकर रोहित (Rohit Sharma) ने उन्हें डांट लगाई। स्टंप माइक में उनकी आवाज साफ सुनाई दी। भारतीय कप्तान युवा खिलाड़ी को कह रहे थे, “ऐ हीरे नहीं बनने का”

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस भारतीय की ग्रर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड, अब जाना पड़ेगा जेल