Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है। इस मैच में अब तक का लेखा-जोखा ये रहा है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पहली पारी में इंग्लिश टीम 218 रन बनाकर सिमट गई। उनकी पारी के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेहमान टीम के बल्लेबाज को सरेआम स्लेज किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma ने इंग्लिश बल्लेबाजों को किया स्लेज
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया में अपने मस्तमौला मिजाज के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर मैदान पर उनके द्वारा कही गई बातें स्टंप माइक और स्टंप कैमरे में रिकॉर्ड होती हैं जिसे पूरी दनिया देखती और सुनती है। एक बार फिर उनका यह अंदाज जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल अंतिम टेस्ट में विरोधी टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर बैटिंग करने आए थे। उनके लेकर भारतीय कप्तान ने अपने गेंदबाज को निर्देश देते हुए कहा- ‘इसको तो कुछ भी डाल’।
On 100th test ~
“isko toh kuch bhi daal”
“Haan inko thik hai” 😂😂😂 pic.twitter.com/si7mTSdblQ
— Bishontherockz 2.0 (prev account – BishOnTheRockz) (@BishOnTheRockx) March 7, 2024
यह भी पढ़ें: IND VS ENG: धर्मशाला टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड ने चली भयंकर साजिश, पूर्व खिलाड़ियों की कराई टीम में वापसी
पहली पारी में सस्ते में निपटी इंग्लिश टीम
धर्मशाला में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड श्रृंखला का अंतिम मैच खेलने उतरी है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई मेहमान टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। जैक क्राउली ने 79 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों खासकर कुलदीप यादव और आर अश्विन ने कहर ढा दिया। कुलदीप ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट हासिल किए। इंग्लिश टीम पहली पारी में महज 218 रन ही बना सकी।
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की तूफानी बल्लेबाजी
इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए स्कोर के जवाब में भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए महज 20.4 ओवर में 104 रनों की साझेदारी की। जयसवाल 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान रोहित ने अपने अर्धशतक की तरफ अग्रसर हो रहे थे। उनका साथ देने आए थे दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल।
यह भी पढ़ें: लड़कीबाजी और दारू के चक्कर में इस खिलाड़ी ने अपना करियर किया खत्म, नहीं तो आज होता विराट कोहली से भी बड़ा नाम