watch Shardul Thakur abusing after he hit century in ranji trophy 2024 semifinal

Shardul Thakur: भारत में चल रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। उसी के तहत दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई का सामना तमिलनाडु से हुआ है। इस मैच की अगर बात करें तो तमिलनाडु ने पहली पारी में 146 रन बनाए हैं। वहीं, मुंबई खराब शुरुआत के बाद अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।

हालांकि, इसका श्रेय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को जाता है। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। इस माइलस्टोन तक पहुंचने के बाद वह अपनी भड़ास निकालते और गाली देते दिखे।

Advertisment
Advertisment

Shardul Thakur ने मैदान पर दी गालियां

Shardul Thakur
Shardul Thakur

मुंबई और तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। पहली पारी में खेलने आई मुंबई को खराब शुरुआत से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उबारा। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने 9वें विकेट के लिए तनुष कोटियन के साथ 79 रन जोड़े। इस दौरान शार्दुल ने अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने इसके बाद मैदान पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। वह मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम की तरफ गुस्से में कुछ कहते और ऊंगली से कुछ इशारा करते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का किया ऐलान, 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह, लेकिन रोहित-कोहली का नाम शामिल नहीं

Shardul Thakur ने अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक जड़ा

होनहार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल के आखिर में खेले थे। उसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में उन्होंने शानदार शतक ठोका। बता दें कि यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला सैंकड़ा है। यह काफी मुश्किल परिस्थितियों में आया।

तमिलनाडु के खिलाफ संभली मुंबई

रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और तमिलनाडु की भिड़ंत हुई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की पहली पारी महज 146 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में मुंबई एक समय 106 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि इसके बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 104 गेंदों में 109 रन ठोककर अपनी टीम को संभाला। समाचार लिखे जाने तक मुंबई ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 324 रन बना लिए थे। उनकी कुल बढ़त अब 178 रनों की हो चुकी है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया क्रिकेट छोड़ने का फैसला, अनुष्का शर्मा के कहने पर लिया बड़ा निर्णय, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच