Mohammad Shami
Mohammad Shami

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इन दिनों भारतीय टीम के साथ वर्ल्डकप (World Cup) में भाग ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में वो टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को मैनेजमेंट की तरफ से सिर्फ दो ही मैचों में खेलने का मौका मिला है और इन दोनों ही मैचों में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया है।

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की गेंदबाजी कितनी शानदार थी इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, क्रिकेट प्रेमियों के अलावा अन्य हस्तियों ने भी उनकी खुलकर तारीफ की है। इसके साथ ही हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और उस व्वयरल पोस्ट के अंदर एक अफगानी महिला ने मोहम्मद शमी की तारीफ मे कसीदे पढ़ें हैं।

वजमा आयुबी ने पढ़े मोहम्मद शमी के शान में कसीदे

Mohammad Shami & Wazma Ayubi
Mohammad Shami & Wazma Ayubi

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहहमद शमी (Mohammad Shami) इन दिनों अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं और इसके साथ ही सभी लोग उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं।

अब उन्हीं दिग्गज हस्तियों में नाम शामिल हो गया है मशहूर अफगानी मॉडल और टीवी प्रेजेंटर वजमा आयुबी (Wajma Ayubi) का, वजमा आयुबी ने भी भारत-इंग्लैंड मैच के बाद शमी (Mohammad Shami) की बेहतरीन गेंदबाजी की खुलकर तारीफ की और इसके साथ ही उन्होंने आगामी मैचों के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं। वजमा आयुबी इन दिनों भारतीय प्रवास पर हैं और वो अपनी टीम को हर एक मैच में चीयर करते हुए दिखाई देती हैं।

गेंदबाजी में आग उगल रहे हैं मोहम्मद शमी

अगर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और इसके साथ ही उन्होंने कई खास मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

इस वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने खेले गए दो मैचों में कुल 9 झटके हैं और दोनों ही मैचों में जीत का सेहरा मोहम्मद शमी के सर पर ही बांधा गया है। इसके अलावा मोहहमद शमी वर्ल्डकप में 40 विकेटों के आकडे को पार करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अगर मैनेजमेंट उन्हें आगामी मैचों में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाती है तब वो जल्द ही वर्ल्डकप में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन पाएंगे।

इसे भी पढ़ें – शुभमन गिल के सवाल पर पानी-पानी हो गई सारा तेंदुलकर, शर्माते हुए मीडिया को दिया ये जवाब

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...