Ricky Ponting: 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया ने सारी तैयारी कर ली है और इंडियन टीम अमेरिका पहुंचकर प्रैक्टिस में भी जुट गई है। सभी फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकती है और इसी को लेकर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी काफी बड़ी बात कही है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले एक भारतीय खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा X फैक्टर बताया है और उसकी जमकर तारीफ की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसके गुणगान खुद रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) कर रहे हैं।
इस खिलाड़ी को Ricky Ponting ने बताया टीम इंडिया के लिए X फैक्टर

दरअसल, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए X फैक्टर बताया है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। पोंटिंग ने हाल ही में बताया कि जब वह भारत में थे तो उनसे पूछा गया था कि क्या ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना जाएगा।
तो उन्होंने इसका जवाब दिया था कि जरूर चुना जाएगा और उन्हें सबसे पहले टीम में जगह मिलेगी। इसके साथ ही रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि इस टी20 वर्ल्ड कप पंत कमाल का प्रदर्शन करेंगे और वह भारत के लिए X फैक्टर साबित होंगे।
हाल ही में इंजरी से वापसी कर रहे हैं ऋषभ पंत
बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में इंजरी से वापसी की थी और इस सीजन उन्होंने 446 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 88* के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी जड़ा था। उनकी इस दमदार वापसी से सभी फैंस काफी खुश थे और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भी काफी खुश थे। ऐसे में अब देखना होगा कि इस टी20 वर्ल्ड कप वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।
इस दिन टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है, जोकि नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मैच में 2 जून को अमेरिका और कनाडा आमने सामने होंगी।
यह भी पढ़ें: Free Fire MAX: गेम की प्रोफाइल में स्टाइलिश नाम को रखना चाहते हैं…इस लिस्ट से IGN को सिलेक्ट करें