रोहित शर्मा: एशिया कप में टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 में जगह बना ली है। सोमवार को खेले गए भारत और नेपाल (IND vs NEP) के मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेपाल के खिलाफ एक तरफा 10 विकेट से जीत हासिल की और सुपर 4 में अपनी जगह बनाई।
नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। लेकिन नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की फील्डिंग बहुत ही खराब रही और टीम के बेहतरीन खिलाड़ियो ने कई आसान कैच छोड़े। जिसके चलते मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई।
रोहित शर्मा ने दिया बेतुका बयान!
नेपाल के खिलाफ मिली शानदार 10 विकेट से जीत के बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन मैच कहा कि, “मैं शुरुआत में थोड़ा नर्वस था, लेकिन एक बार हाथ खुलने शुरू हुए तो फिर खुलते ही गए। पिछले मैच में हमें बल्लेबाज़ी और इस मैच में गेदबाज़ी करने का मौक़ा मिला, यह हमारी तैयारियों के लिए अच्छा है।”
खराब फील्डिंग पर भड़के रोहित शर्मा
उन्होंने आगे कहा कि, “सुपर फ़ोर में और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पहले मैच में चार विकेट गिरने के बाद जिस तरह से हार्दिक और इशान ने बल्लेबाज़ी की, वह बेहतरीन था। आज हमारी गेंदबाज़ी ठीक-ठाक थी, लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे। लेकिन इस फ़ील्डिंग के साथ हम विश्व कप क्या एशिया कप में नहीं जा सकते। यह स्वीकार्य नहीं है।”
सुपर 4 में खेलने हैं तीन मुकाबले
एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंची थी लेकिन तीन मुकाबलों में से टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। जबकि इस बार भी टीम इंडिया को सुपर 4 में 3 मैच खेलने हैं और अगर टीम को फाइनल तक का सफर तय करना है तो कम से कम 2 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी होगी।
Also Read: भारत की जीत के बाद ट्विटर पर छाए रोहित-गिल, लेकिन इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग