Posted inक्रिकेट (Cricket)

Welsh Fire vs London Spirit, Match Prediction: इस टीम की हार 100% तय, पहली इनिंग का स्कोर होगा ये 135-140

Welsh Fire vs London Spirit
Welsh Fire vs London Spirit

वेल्स फायर बनाम लंदन स्पिरिट (Welsh Fire vs London Spirit) मुकाबला द हंड्रेड लीग 2025 में 9 अगस्त की रात भारतीय समय के अनुसार, 10:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, क्योंकि टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों को अपने अभियान के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ चुका है। ऐसे में जिस भी टीम को इस मुकाबले में हार मिली तो वो टीम पॉइंट्स टेबल में बहुत पीछे हो जाएगी।

वेल्स फायर बनाम लंदन स्पिरिट (Welsh Fire vs London Spirit) मुकाबले का दोनों ही टीमों के समर्थक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं और वो कह रहे हैं कि, ये मुकाबला भी कांटे की टक्कर का होगा। इसके साथ ही समर्थकों के मन में यह सवाल पनप रहा है कि, इस मुकाबले के दिन कार्डिफ का मौसम कैसा रहेगा और मैच में कितना स्कोर बनेगा। पिच का व्यवहार कैसे रहेगा और दोनों ही टीमों की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार वेल्स फायर बनाम लंदन स्पिरिट (Welsh Fire vs London Spirit) मुकाबले में दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और इसके साथ ही मैच में टॉस जीतकर पहले किस चीज का निर्णय लेना चाहिए। हम आपको बताएंगे कि, इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है और कौन से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं।

Welsh Fire vs London Spirit पिच रिपोर्ट्स

Welsh Fire vs London Spirit, Match Prediction
Welsh Fire vs London Spirit, Match Prediction

वेल्स फायर बनाम लंदन स्पिरिट (Welsh Fire vs London Spirit) मुकाबला 9 अगस्त की देर रात भारतीय समय के अनुसार, 10:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला कार्डिफ़ के मैदान में खेला जाएगा और इस मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। इस मैदान में उछाल और रफ्तार दोनों का फायदा तेज गेंदबाजों के लिए मिलता है। मगर बल्लेबाज भी गेंदबाजों की उछाल और रफ्तार का फायदा उठाकर बड़ा स्कोर करने में सफल होते हैं।

जैसे-जैसे समय बीतता है वैसे ही वैसे बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो जाती हैं और बैटर यहाँ पर खुलकर शॉट खेलने में सक्षम होते हैं। मैदान की आउट फील्ड भी अन्य मैदानों की तुलना में तेज है और बॉल ट्रैवल करती है। मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला अक्सर ही टीमों के पक्ष में जाता है और टीम आसानी के साथ लक्ष्य का पीछा कर लेती हैं।

इस मैदान में अभी तक कुल 11 टी20आई मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान 8 मैचों में उन टीमों ने जीत दर्ज की है जिन्होंने बाद में बल्लेबाजी की है और 3 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 150 है जबकि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमें 143 रन यहाँ बना लेती हैं।

Welsh Fire vs London Spirit, Match Prediction: इस टीम की हार 100% तय, पहली इनिंग का स्कोर होगा ये 135-140 1

इसे भी पढ़ें – कोहली की कप्तानी में चमका करियर, IPL में है बड़ा नाम, फिर भी कोच गंभीर की लिस्ट से बाहर है ये खिलाड़ी

Welsh Fire vs London Spirit वेदर रिपोर्ट

वेल्स फायर बनाम लंदन स्पिरिट (Welsh Fire vs London Spirit) मुकाबला कार्डिफ़ के मैदान में 9 अगस्त की देर रात भारतीय समय के अनुसार, 10:30 बजे से खेला जाएगा। 9 अगस्त की रात को कार्डिफ़ के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और 10 बजे के करीब तापमान 24’C तक रह सकता है। इसके साथ ही हल्की हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है। वहीं मौसम में 62 प्रतिशत तक ह्यूमिडीटी बनी रहेगी और बारिश की संभावना भी 20 फीसदी है।

Welsh Fire vs London Spirit हेड टु हेड

वेल्स फायर बनाम लंदन स्पिरिट (Welsh Fire vs London Spirit) के बीच द हंड्रेड लीग में पहले भी कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं और इस दौरान 3 मैचों में लंदन स्पिरिट की टीम ने बाजी मारी है तो वहीं एक बार वेल्स फायर की टीम ने मैच को अपने नाम किया है। जबकि दोनों ही टीमों के बीच खेला गया एक मुकाबला बेनतिजा रहा था।

Welsh Fire vs London Spirit head to head
Welsh Fire vs London Spirit head to head

द हंड्रेड लीग 2025 के लिए वेल्स फायर का स्क्वाड

क्रिस वोक्स, स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कोहलर-कैडमोर, टॉम एबेल, ल्यूक वेल्स, स्टीफन एस्किनाजी, डेविड पायने, पॉल वाल्टर, रिले मेरेडिथ, क्रिस ग्रीन, सैफ ज़ैब, जोश हल, मेसन क्रेन, अजीत सिंह डेल, बेन केलावे।

द हंड्रेड लीग 2025 के लिए लंदन स्पिरिट का स्क्वाड

जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, डैनियल वॉरल, केन विलियमसन (कप्तान), रिचर्ड ग्लीसन, ओली स्टोन, जॉन सिम्पसन, कीटन जेनिंग्स, जेमी ओवरटन, डेविड वार्नर, ल्यूक वुड, एश्टन टर्नर, जाफर चौहान, वेन मैडसेन, सीन डिक्सन, रयान हिगिंस

Welsh Fire vs London Spirit मुकाबले के लिए लंदन स्पिरिट की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, कीटन जेनिंग्स, केन विलियमसन (कप्तान), वेन मैडसेन, एश्टन टर्नर, जॉन सिम्पसन (विकेट कीपर), रयान हिगिंस, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, रिचर्ड ग्लीसन और डैनियल वॉरॉल। 

Welsh Fire vs London Spirit मुकाबले के लिए वेल्स फायर की संभावित प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), स्टीवन स्मिथ, ल्यूक वेल्स, टॉम एबेल (कप्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर, पॉल वाल्टर, सैफ ज़ैब, क्रिस ग्रीन, डेविड पायने, जोश हल और रिले मेरेडिथ। 

Welsh Fire vs London Spirit, Match Prediction

द हंड्रेड लीग 2025 का छठा मुकाबला वेल्स फायर बनाम लंदन स्पिरिट (Welsh Fire vs London Spirit) के रूप में कार्डिफ़ के मैदान में 9 अगस्त की देर रात खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति में है और ऐसे में जिस टीम को भी हार मिली वो पॉइंट्स टेबल में काफी पीछे हो जाएगी।

इस मुकाबले में लंदन स्पिरिट की टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि इन्होंने इसके पहले भी वेल्स फायर के खिलाफ खेलते हुए कई मैचों में शानदार जीत हासिल की है। इसी वजह से मुकाबले में इनकी पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। जीतने की संभावना की बात करें तो 54 फीसदी लंदन स्पिरिट के जीतने की संभावना है और 46 प्रतिशत वेल्स फायर के जीतने की संभावना है।

पहली पारी स्कोर – लंदन स्पिरिट – 145-150, वेल्स फायर 130-135

टॉप स्कोरर – केन विलियमसन (लंदन स्पिरिट), स्टीव स्मिथ (वेल्स फायर)

टॉप विकेट टेकर – लियाम डॉसन (लंदन स्पिरिट), डेविड पायने (वेल्स फायर)

इसे भी पढ़ें – ऋतुराज (कप्तान), वैभव, रियान, प्रभसिमरण, दिग्वेश…एशिया कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया से वनडे खेलेगी टीम इंडिया, इन 16 प्लेयर्स को सुनहरा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!