West Indies team announced for ODI and T20 series against Australia, Andre Russell also got a place

West Indies : टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज को अपनी अगली सीरीज वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्ध उनके घरेलू मैदान पर खेलनी है. वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत आज (10 जनवरी) से हो गई है. आज से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच में 3 दिनों का अभ्यास मुक़ाबला खेला जा रहा है वहीं टूर का पहले टेस्ट मैच 17 जनवरी से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को ऑस्ट्रेलिया टूर पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मुक़ाबले खेलने है. जिसमें से टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान दिसंबर के महीने में ही हो गया था

अभी हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WCB) के द्वारा वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान किया गया है. वेस्टइंडीज टीम के स्क्वाड की सबसे खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर होने वाले वाइट बॉल क्रिकेट के फॉर्मेट के लिए टीम के पास दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का नाम मौजूद है.

Advertisment
Advertisment

आंद्रे रसेल की हुई टीम में वापसी

Westindies

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम में कमबैक करने का फैसला किया है. आंद्रे रसेल ने यह फैसला जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया है. सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) वेस्टइंडीज को उनका तीसरा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ख़िताब जितवाने में अपनी अहम भूमिका निभाना चाहते है.

शिम्रोन हेटमायर को नहीं मिली टीम में जगह

West Indies

27 वर्षीय वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर बैटर शिम्रोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में टीम स्क्वाड में मौका नहीं दिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WCB) द्वारा लिए गए इस फैसले से क्रिकेट समर्थक काफी नाराज़ दिखाई दे रहे है क्योंकि शिम्रोन हेटमायर को मौजूदा समय में वाइट बॉल क्रिकेट में काफी हाइली रेट किया जाता है और उनकी बल्लेबाज़ी को देखने में क्रिकेट समर्थकों को काफी आनंद आता है. शिम्रोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 16 टेस्ट, 53 वनडे और 56 टी20 मुक़ाबले खेले है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम स्क्वाड

वनडे सीरीज : शाई होप (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, टेडी बिशप, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोटी, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर

टी20 सीरीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस

यह भी पढ़ें: 5 महीने पहले ही रोहित-अगरकर ने तैयार कर ली टी20 वर्ल्ड कप टीम, इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका