West Indies Team: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप 10 बेस्ट टीमें भारत आई हुई हैं। मगर उन टीमों में वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) का नाम नहीं शामिल है, जिसके पीछे का कारण मौजूदा समय ने उनका खराब प्रदर्शन रहा है जिसके चलते उनकी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
दरअसल, वनडे रैंकिंग में वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) काफी नीचे थी जिस वजह से उन्हें वर्ल्ड कप के टॉप 10 टीमों की लिस्ट में जगह बनाने के लिए क्वॉलिफिएर्स मुकाबलों में जीत दर्ज करना था, मगर वहां उनकी टीम हार गई और उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिल सका। लेकिन अब उससे भी बड़ी बात हो गई है क्योंकि उनकी टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
West Indies Team को लगा बड़ा झटका
वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) को यह झटका उनकी टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने दिया है। जिन्होंने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी। हालांकि वह अभी भी क्रिकेट से जुड़े रहेंगे और फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने लिखा,
“मुझे अंतिम बार वेस्टइंडीज के लिए खेले 4 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। सार्वजनिक रूप से मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन निजी तौर पर कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मुझे अटूट समर्थन दिया है और वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के मेरे सपने को साकार करने में मदद की है और मैं आपके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूं।”
सुनील नरेन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
35 वर्षीय सुनील नरेन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए बताया की वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और साथ ही उन्होंने बताया की वह अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। नरेन ने साल 2011 चैंपियंस लीग टी20 के दौरान अपने शानदार से सुर्खियों बटौरी थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करना का मौका मिला और उन्होंने विश्व स्तर पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी।
हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर काफी बड़ा नहीं है मगर उन्होंने अब तक जीतनी भी क्रिकेट खेली है, उसमें वो काफी सफल रहे हैं। नरेन ने साल 2019 में आखिरी बार अपने देश के लिए कोई मुकाबला खेला था, जिसके बाद से उन्हें कभी दोबारा टीम में मौका ही नहीं मिला।
नरेन का अंतरराष्ट्रीय करियर
सुनील नरेन ने साल 2011 में भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। जिसके बाद उन्होंने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। नरेन ने कुल 65 वनडे, 51 टी20 और 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें वनडे क्रिकेट में उनके नाम 92, टी२० में 52 और टेस्ट मैच में 21 विकेट दर्ज हैं। साथ ही बल्लेबाजी में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर और धनश्री के बीच अफेयर का एक और सबूत आया सामने, मिनटों में आग की तरह फैला वीडियो