T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup अपने पहले चरण को पार कर चुका है और अब इस टूर्नामेंट में सुपर-8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। T20 World Cup सुपर-8 में टीमों को 2 ग्रुपों में रखा गया है पहले ग्रुप में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया हैं तो वहीं दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें हैं।

अभी तक T20 World Cup सुपर -8 में सिर्फ ग्रुप-2 के ही मैच खेले गए हैं और इन मैचों में 2 टीमों को शानदार जीत नसीब हुई है और इस जीत के साथ टीम आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे रहीं है। तो वहीं 2 मर्तबा की T20 World Cup चैंपियन वेस्टइंडीज अब इस टूर्नामेंट से बाहर होती हुई दिखाई दे रहीं है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup सेमीफाइनल के लिए अफ्रीका ने किया क्वालिफ़ाई!

T20 World Cup Group-2 Points Table
T20 World Cup Group-2 Points Table

T20 World Cup सुपर-8 का पहला मुकाबला 19 जून के दिन दक्षिण अफ्रीका और यूएसए के दरमियान सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट मैदान एंटिगुआ में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने में अमेरिका की टीम सफल नहीं हो पाई और टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए और अफ्रीका की टीम ने मैच को 18 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच को जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं।

इंग्लैंड भी कर सकती है क्वालिफ़ाई

T20 World Cup सुपर-8 का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दरमियान 20 जून के दिन डेरेन सैमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान सेंट लूसिया में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मैच को महज 17.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने भी सेमीफाइनल की रेस में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है।

वेस्टइंडीज की टीम हुई T20 World Cup सेमीफाइनल से बाहर

T20 World Cup सुपर-8 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और इस हार की वजह से अब कैरिबियाई टीम के ऊपर बाहर होने का खतरा बन चुका है। विंडीज की टीम को अभी दक्षिण अफ्रीका और यूएसए के खिलाफ़ मैच खेलना है और अगर टीम इनमें से एक मुकाबला हार जाती है तो फिर कैरिबियाई टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – आखिरकार वो भयावह सपना हुआ सच, ईशान किशन ने भारत छोड़ने का बनाया मन, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...