Posted inक्रिकेट (Cricket)

West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final Match Prediction: इस टीम की जीत 100% तय, पहली इनिंग का स्कोर होगा 500+

West Zone vs Central Zone
West Zone vs Central Zone

दलीप ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन (West Zone vs Central Zone) के रूप में 4 सितंबर से बैंगलुरु स्थित सेंटर और एक्सीलेंस के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 9 बजकर 30 मिनट से होगी और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होगी वो टीम सीधे ही फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। इसी वजह से यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति में खड़ा हुआ है।

वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन (West Zone vs Central Zone) मुकाबले के लिए भारतीय खेल प्रेमी बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं। इसके साथ ही खेल प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले में कुल कितने रन बनेंगे? मुकाबले में कौन से खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। पिच का हाल क्या होगा होगा और मुकाबले के समय मौसम का मिजाज क्या होगा? दोनों ही टीमों के बीच अभी तक के आकड़े किस प्रकार के रहे हैं और इस सेमीफाइनल मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है?

आज के इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन (West Zone vs Central Zone) मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दोनों ही टीमों के बीच दलीप ट्रॉफी का इतिहास कैसे रहा है और कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, मुकाबले में कुल कितने रन बनेंगे और कौन सी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होगी।

West Zone vs Central Zone पिच रिपोर्ट

West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final Match Prediction
West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final Match Prediction

वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन (West Zone vs Central Zone) मुकाबला 4 सितंबर से बैंगलुरु स्थित एक मैदान में खेला जाएगा। चूंकि यह मैदान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत है और इसी वजह से मैदान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह मैदान साइड से पूरी तरह से खुला हुआ है और इसी वजह से यहाँ पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। बात करें पिच की तो पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार रहेगी और इस मैदान में बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई देंगे। जैसे-जैसे समय बीतता है पिच बल्लेबाजी के लिए और बेहतर हो जाती है और इसी वजह से बड़े स्कोर आसानी के साथ बन सकते हैं।

इस मैदान के बारे में यह कहा जा रहा है कि, यहाँ पर कप्तानों को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए ताकि वो बड़ा स्कोर टांग सके और अगर किसी कारणवश मैच पूरा नहीं हो पाए तो फिर मुकाबले में पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत मिल सके। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि, यहाँ कि, पिच मैच के आखिरी 2 दिनों में स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होने लगती है।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

West Zone vs Central Zone वेदर रिपोर्ट

अगर बात करें वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन (West Zone vs Central Zone) मुकाबला बेंगलुरू के मैदान में खेला जाएगा। बेंगलुरू के मौसम की बात करें 4 सितंबर को बारिश होने की प्रबल संभावना है और बाकी दिनों में भी काले बादल आसमान में छाए रहेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो 4 सितंबर को बारिश होने की संभावना करीब 30 प्रतिशत है। वहीं हवाओं की रफ्तार 23 किमी/घंटे की रहेगी और नमी की मात्रा 69 फीसदी रहेगी। इस नमी की वजह से मैदान में समय बिताना बेहद ही मुश्किल होगा।

  • बारिश की संभावना – 30 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ्तार – 23 किमी/घंटे
  • हवा में नमी की मात्रा – 69 फीसदी

West Zone vs Central Zone हेड टू हेड

अगर बात करें दलीप ट्रॉफी के इतिहास में वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन (West Zone vs Central Zone) मुकाबलों की तो इन मुकाबलों में वेस्ट जोन की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दोनों ही टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं और इस दौरान 2 मुकाबलों में वेस्ट जोन की टीम को जीत मिली है और वहीं 2 मुकाबले बेनातीजा घोषित हुए हैं।

West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final Match Prediction
West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final Match Prediction

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए West Zone का स्क्वाड

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नागवासवाला। 

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए Central Zone का स्क्वाड

ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान), आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।

West Zone vs Central Zone मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

वेस्ट जोन – यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, मनन हिंगराजिया, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, तुषार देशपांडे और अरज़ान नागवासवाला। 

सेंट्रल जोन – आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, रजत पाटीदार (कप्तान), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), यश राठौड़, शुभम शर्मा, हर्ष दुबे, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आदित्य ठाकरे और खलील अहमद। 

West Zone vs Central Zone प्लेयर्स टू वॉच

बल्लेबाज 

  • यशस्वी जायसवाल – 80+ स्कोर
  • श्रेयस अय्यर – 80+ स्कोर
  • सरफराज खान – 80+ स्कोर
  • दानिश मालेवर – 80+ स्कोर
  • रजत पाटीदार – 80+ स्कोर
  • आर्यन जुयाल – 80+ स्कोर

गेंदबाज 

  • शार्दूल ठाकुर – 4+ विकेट
  • तनुष कोटियान – 4+ विकेट
  • कुलदीप यादव – 4+ विकेट
  • खलील अहमद – 4+ विकेट

West Zone vs Central Zone स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • वेस्ट जोन – 460 से 480 रन
  • सेंट्रल जोन – 520 से 540 रन

West Zone vs Central Zone मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के रूप में खेले जाने वाले वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन (West Zone vs Central Zone) मैच की तो इस मैच में सेंट्रल जोन की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, सेंट्रल जोन की टीम एक मैच खेल कर आ रही है और इसी वजह से टीम को अच्छी प्रैक्टिस मिली हुई है। इसके साथ ही टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन आला दर्जे का रहा है पहले मुकाबले में। वहीं वेस्ट जोन की टीम के पास इस सत्र में खेलने का कोई अनुभव नहीं है और यही चीज इनके खिलाफ जा रही है।

  • वेस्ट जोन के जीतने की संभावना – 42 प्रतिशत 
  • सेंट्रल जोन के जीतने की संभावना – 58 प्रतिशत

FAQs

दलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
दलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन टीमों के बीच खेला जाएगा।
दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की टीम की कप्तानी कौन कर रहा है?
दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की टीम की कप्तानी ध्रुव जूरेल कर रहे हैं।
शार्दूल ठाकुर दलीप ट्रॉफी में किस टीम की अगुआई कर रहे हैं?
शार्दूल ठाकुर दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन टीम की अगुआई कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – 21 तारीख से कीवियों के साथ 5 टी20 में भिड़ेगा भारत, 15 सदस्यीय Team India आई सामने, Dhoni की CSK के 4 खिलाड़ियों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!