Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को टीम इंडिया ने केएल राहुल के अगुआई में 78 रनों से जीत लिया है. इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद से भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. वहीं केएल राहुल, विराट कोहली के बाद भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत को वनडे सीरीज जीताया है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के जीत के हिरो संजू सैमसन बने. संजू ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है.
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद क्या कहा संजू ने?
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारत के लिए 9 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन उनको अब तक ज्यादा मुकाबलों में मौका नहीं मिला है. लेकिन आज जब उनको मौका मिला तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 114 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद 108 रन की पारी खेली.
उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 296 रन की स्कोर पर पहुंची और इस मुकाबले को जीतने में सफल साबित हुई. संजू की शतकीय पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस सम्मान को लेने के बाद से संजू ने बात करते हुए कहा,
“इस पर गर्व है, विशेषकर परिणाम को देखते हुए भी. पिछले कुछ महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं इसलिए यह अच्छा है. यह प्रारूप आपको विकेट और गेंदबाज की मानसिकता को समझने के लिए कुछ अतिरिक्त समय देता है. शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने से आपको 10-20 अतिरिक्त डिलीवरी मिलती है.”
तिलक वर्मा को लेकर कही बड़ी बात
इतना ही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ने तिलक वर्मा को लेकर भी बातें की है. संजू ने तिलक को लेकर कहा,
“पूरे देश को इस बात पर बहुत गर्व है कि तिलक वर्मा ने आगे कदम बढ़ाया है, उनसे बहुत अधिक उम्मीदें हैं. सीनियर्स ने भारतीय क्रिकेट के मानक तय किए हैं और जूनियर्स आकर काम कर रहे हैं. यह बहुत आसान नहीं है, बीच-बीच में यात्रा करना और हर 2-3 दिन में खेलना, लेकिन वे काम पूरा कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें-भारत के नए कप्तान का ऐलान, हार्दिक-सूर्या-रोहित की छुट्टी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी होगा कैप्टन