Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

IPL क्या, प्राइज मनी के मामले में WPL के आसपास भी नहीं है PSL, फ़ाइनल जीतने वालों को मिले इतने कम रूपए

What is IPL, PSL is not even close to WPL in terms of prize money, those who won the final got so little money

PSL Prize Money: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों को ये लगता है कि उनका पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया का सबसे बड़ा टी20 क्रिकेट लीग है। उन्हें तो ये भी लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग भी PSL के आगे कुछ नहीं है लेकिन सच क्या है, उसे बताने की जरूरत नहीं है।

हालांकि, पीएसएल 2024 (PSL 2024) ने एक बार फिर पाकिस्तानियों के मुँह पर करारा तमाचा जड़ा है, क्योंकि जिन भी पाकिस्तानी फैंस को पीएसएल के सबसे बड़ी लीग होने का भ्रम था। उनका यह भ्रम पीएसएल 2024 की प्राइज मनी (PSL 2024 Prize Money) देखकर टूट गया है। तो चलिए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि पीएसएल 2024 जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितने रुपये मिले हैं।

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता PSL 2024 की ट्रॉफी

What is IPL, PSL is not even close to WPL in terms of prize money, those who won the final got so little money

पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 9 के फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शादाब खान की कप्तानी में तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल 2024 फाइनल (PSL 2024 Final) में मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तांस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि मुल्तान सुल्तांस बीते 3 सीजन से लगातार फाइनल में पहुंचकर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। मुल्तान ने अपनी अंतिम ट्रॉफी साल 2021 में जीती थी।

कुछ ऐसा था मुकाबले का हाल

पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 9 यानी पीएसएल 2024 (PSL 2024) की प्राइज मनी के बारे में जानने से पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच हुए मुकाबले का हाल जान लीजिए। इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच हुए फाइनल मुकाबले में मुल्तान से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 159/9 रन बनाए।

इस बीच उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से इमाद वसीम ने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 160 रनों का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने काफी जद्दोजहत के बाद अंतिम गेंद पर 2 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। इस दौरान मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।

ट्रॉफी जीतने वाली टीम को मिले इतने रुपये

पीएसएल 2024 (PSL 2024) का ख़िताब अपने नाम करने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड को प्राइज के तौर पर 4.13 करोड़ रुपये दिए गए। जबकि रनरअप रही मुल्तान सुल्तांस को 1.65 करोड़ रुपये मिले। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग और वूमेन प्रीमयर लीग जीतने वाली टीमों को प्राइज मनी के तौर पर काफी अधिक पैसे मिलते हैं।

WPL 2024 की विजेता को मिले इतने रुपये

बीते रविवार वूमेंस प्रीमियर लीग सीजन 2 यानी डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) का फाइनल खेला गया था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकटों से हराकर जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही आरसीबी को प्राइज मनी के तौर 6 करोड़ रुपये दिए गए थे। जबकि रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं जब हम आईपीएल के प्राइज मनी की बात करते हैं तो वह सबसे कई गुना ज्यादा है।

आईपीएल प्राइज मनी

आईपीएल 2023 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले थे। जबकि रनरअप रही गुजरात टाइटंस को प्राइज मनी के तौर पर 13 करोड़ रुपये दिए गए थे। यह प्राइज मनी किसी भी क्रिकेट लीग की सबसे बड़ी प्राइज मनी है। ऐसे में आप पीएसएल और आईपीएल की दूर-दूर तक तुलना नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Musheer Khan Biography: मुशीर खान की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!