कोहली (Kohli): टीम इंडिया के महान खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के जैसा बनाना अब हर किसी खिलाड़ी का सपना बनाना होता है। क्योंकि, कोहली ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में जो भी बड़े रिकार्ड्स बनाए हैं। उसे तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल है। जिसके चलते कोहली को हर एक खिलाड़ी फॉलो करता है और उनसे सभी युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के टिप्स लेना चाहते हैं।
हालांकि, कोहली अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें कई बार अपने अपने क्रिकेट करियर पर बात करते हुए देखा गया है। लेकिन कोहली (Kohli) का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का पूरा श्रेय धोनी और सचिन जैसे महान खिलाड़ी को नहीं बल्कि अपने ही उम्र के एक खिलाड़ी को दिया है।
इस खिलाड़ी को Kohli ने दिया श्रेय
बता दें कि, आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते जिओ सिनेमा ने उनका एक इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में कोहली ने बताया कि, उनके इतने महान क्रिकेट करियर का पूरा श्रेय पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना को जाता है।
क्योंकि, शुरुआती करियर में विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिल रही थी। लेकिन इस दौरान सुरेश रैना ने टीम मैनजमेंट से बात करके विराट कोहली को टीम में जगह दिलवाया। जिसके बाद से कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते गए और सभी को पीछे छोड़ते गए।
यहां देखें वीडियो:
कोहली और रैना हैं अच्छे दोस्त
विराट कोहली और सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए कई साल तक एक साथ खेला है। यह दोनों खिलाड़ी साल 2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे जिसमें टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। जबकि इसके बाद कोहली और रैना साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के लिए एक साथ खेला था। जिसके चलते कोहली और रैना काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं और जब भी उनकी मुलाकात होती है तो कुछ पल साथ में बिताते हैं और दोनों अपने करियर से जुडी पुरानी बातें ज़रूर साझा करते हैं।
कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में आएंगे नजर
आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 15 ही मैचों में उन्होंने 741 रन जड़ दिए। हालांकि, इसके बाद भी उनकी आरसीबी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई। लेकिन अब कोहली वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली के शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, इस बार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना कब्जा जमा सकती है।