When and on which date MS Dhoni will play his last match, CEO of Chennai Super Kings himself revealed.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन उन्होंने आईपीएल से अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है. धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उन्होंने अपने कप्तानी में CSK को 5 बार ट्रॉफी दिलवाई है.

आईपीएल 2024 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. हाल ही में आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 333 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और 72 खिलाड़ी सोल्ड हुए थे. कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 के लिए नेट्स में प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, एमएस धोनी नेट्स में कब से प्रैक्टिस करेंगे? और क्या आईपीएल 2024 धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा? फैंस के इन सारे सवालों का जवाब चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथ ने दिया है.

नेट्स में कब से प्रैक्टिस करेंगे धोनी?

When and on which date MS Dhoni will play his last match, CEO of Chennai Super Kings himself revealed.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अभी से सभी फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों ने नेट्स में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक CSK के कप्तान एमएस धोनी को नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा गया है. जिसको लेकर फैंस को डर लग रहा है कि धोनी आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे भी या नहीं.

हालांकि, हाल ही में जब यही सवाल चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथ से पुछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “एमएस धोनी अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते से नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे सकते हैं. एमएस धोनी ने रिहैब करना शुरू कर दिया है और वो जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं.”

बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान धोनी के घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें घुटने की सर्जरी करानी पड़ गई थी.

आईपीएल 2024 धोनी का होगा आखिरी सीजन?

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी 42 साल के हो चुके हैं और फिर भी वो क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में फैंस को लग रहा है कि वो अब संन्यास का ऐलान कर देंगे और आईपीएल 2024 उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.

जब ये सवाल काशी विश्वनाथ से पुछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “इस बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है. इसका जवाब केवल एमएस धोनी के पास है. वो क्या करने जा रहे हैं और क्या करना चाहते हैं ये केवल वही जानते हैं इसके बारे में वो किसी को नहीं बताते हैं.”

यह भी पढ़ें-हार्दिक कप्तान, तो रोहित शर्मा के 5 सपोटर्स की हुई छुट्टी, 3 महीने पहले मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 घोषित!

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki