'अब नहीं खेलूंगा...' शानदार प्रदर्शन के बाद नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, तो इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान 1

टीम इंडिया (Team India): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते 1 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के स्क्वाड में ऋषभ पंत, संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इन सभी ने आईपीएल 2024 में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें बीसीसीआई शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मौका नहीं दी है। जिसके चलते टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने का मन बना लिया है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मन

'अब नहीं खेलूंगा...' शानदार प्रदर्शन के बाद नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, तो इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान 2

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हैं। कार्तिक आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की तरफ से खेलते हुए अबतक शानदार बल्लेबाजी करने में सफल रहे हैं।

लेकिन इसके बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला है। जिसके बाद अब कार्तिक इंटरनेशनल और आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, कार्तिक ने संन्यास के संकेत आईपीएल 2024 के पहले मैच के बाद ही दे दिए थे।

टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने से लगा बड़ा झटका

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी कमाल की रही है। जिसके चलते सभी फैंस का मानना था कि, कार्तिक को टीम इंडिया में जगह मिलना तय है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते कार्तिक को बड़ा झटका लगा होगा। क्योंकि, कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देते। दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेला था।

आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं कार्तिक

जबकि आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने आरसीबी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारी खेल चुकें हैं। इस सीजन अबतक 12 मैचों की 10 पारियों में कार्तिक 50 की औसत और 196 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बना चुकें हैं। कार्तिक ने इस सीजन 2 अर्धशतक भी लगा चुकें हैं। जबकि हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। कार्तिक अबतक 10 पारियों में 25 चौके और 21 छक्के लगा चुकें हैं।

Also Read: Free Fire MAX Redeem Codes: 10 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे कैरेक्टर्स