When Jay Shah scolded, Hardik came to play Ranji in fear, career ended at just 22

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति डिसिप्लिन लाने के लिए हाल ही में साफ कर दिया था कि अगर किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में सिलेक्ट होने है, तो उसे सबसे पहले रणजी खेलना पड़ेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में ईशान किशन (Ishan Kishan) के मामले को लेकर यह बात कही थी और अब उनके इस फैसले की वजह से हार्दिक भी रणजी खेलने पहुंच गए हैं। मगर वहां उनके बल्ले से केवल 22 रन ही निकला है।

बीसीसीआई सचिव Jay Shah ने किया बड़ा ऐलान

When Jay Shah scolded, Hardik came to play Ranji in fear, career ended at just 22

Advertisment
Advertisment

दरअसल, आज के समय ज्यादातर युवा खिलाड़ी केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ही महत्त्व दे रहे हैं और उनका मानना है कि आईपीएल के आधार पर ही उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिल जाएगा। आज के समय कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के समय चोटिल रहते हैं, लेकिन जैसा ही बात आईपीएल की आती है सभी फिट हो जाते हैं।

इसी वजह से बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने साफ कर दिया है कि जो भी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता है। उसे सबसे पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इसी कड़ी में अब हार्दिक तामोरे (Hardik Tamore) भी रणजी खेलने पहुंच गए हैं। मगर उनके बल्ले से सिर्फ 22 रनों की पारी देखने को मिली है।

हार्दिक तामोरे के बल्ले से निकले सिर्फ 22 रन

मुंबई के 26 वर्षीय युवा हार्दिक तामोरे इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में असम के खिलाफ खेल रहे हैं, जहां उनके बल्ले से सिर्फ 22 रन ही निकले हैं। सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि इससे पहले भी कई मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिस वजह से उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है।

मुंबई और असम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में असम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होकर भी सिर्फ 84 रन बनाए हैं। इस समय मुंबई ने बड़े ही आसानी से 41 ओवरों में 170 से ज्यादा रन बना दिए हैं। हालांकि मुंबई के टॉप 5 बल्लेबाज भी पवेलियन जा चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

ईशान की वजह से शुरू हुआ है सारा बवाल

बता दें कि ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर ही टीम से अपना नाम वापस ले लिया था और उसके बाद से ही वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही इन दिनों वह रणजी ट्रॉफी खेलने के वजाय आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारी कर रहे हैं, जिस वजह से बोर्ड काफी नाराज है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में बताया था कि ये सिर्फ ईशान की बात नहीं है बल्कि जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को अहमियत नहीं दे रहे हैं। उनका टीम में चुना जाना मुश्किल है। मालूम हो कि ईशान किशन ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) में बल्लेबाजी की थी और 2 अर्धशतक भी लगाए थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बुरी खबर, राजकोट टेस्ट में ही इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कर दिया संन्यास का ऐलान