भारत के महान बल्लेबाज लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदने पर KKR को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कोई भी खिलाड़ी इतने पैसों का हकदार नहीं है। इंडियम प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए केकेआर ने निलामी में मिशेल स्टार्क पर सबसे महंगी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था।
स्टार्क को पाने के लिए KKR और GT के बीच काफी लड़ाई चली अंत में जीत केकेकाऱ की हुई। स्टार्क ने IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्टार्क इतने पैसे के लायक नहींः गवास्कर

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) के KKR में जाने के बारे में बात करते हुए कहा कि कोई भी उस तरह के पैसे के लायक नहीं है। गवास्कर ने कहा-
“सबसे ऊपर, बिल्कुल स्पष्ट कहूं तो। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उस तरह के पैसे के लायक है। यदि स्टार्क 14 मैचों में से चार में टीम को जीत दिला देते हैं तो बढ़िया है। तब आप कह सकते हैं कि पैसा सार्थक है। फिर अगर वह अन्य खेलों में योगदान देता है तो टीम के लिए और भी बढ़िया है”
बड़ी टीमों के खिलाफ करनी होगी बढ़िया गेंदबाजी
सुनिल गवास्कर ने आगे कहा कि मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को IPL 2024 मे KKR के 14 मैचों में से कम से कम चार में मैच जिताऊ गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के खिलाफ महत्वपूर्ण मैचों में अगर स्टार्क बढ़िया गेंदबाजी करते हैं तो कह सकते हैं बढ़िया प्रदर्शन रहा है, क्योंकि इन तीनों के पास शीर्ष श्रेणी की बल्लेबाजी लाइनअप है।
2014-15 में भी खेल चुके हैं IPL
मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) इससे पहले आईपीएल में 2014 और 2015 में RCB के लिए खेल चुके हैं। स्टार्क ने 2014 और 2015 में आरसीबी के लिए खेले गए 27 मैचों में 34 विकेट लिए। 2018 में केकेआर ने 9.40 करोड़ रुपये की कीमत पर स्टार्क को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह चोट लगने के बाद भाग नहीं लिए थे। तब से वह आईपीएल से दूरी बनाए हुए थे। आपको बता दें आईपीएल का 2024 सीज़न 23 मार्च से शुरू होगा और 28 मई तक चलेगा।
यह भी पढ़ेंःराजकोट टेस्ट से पहले जडेजा का बड़ा सरप्राइज, रणजी में 5 विकेट लेकर उड़ाए द्रविड़-अगरकर के होश