बाबर आजम (Babar Azam): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। 16 जून को पाकिस्तान ने अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला आयरलैंड के साथ खेला।
जिसमें टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, ग्रुप मुकाबलों से ही बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पूरी टीम पर अपना गुस्सा निकाला है। आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने हार के कारण बताए हैं।
बल्लेबाजों पर साधा निशाना
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद बल्लेबाजों के ऊपर निशाना साधा है और कहा कि, “मुझे लगता है कि गेंदबाजी के मामले में परिस्थितियां हमारे गेंदबाजों के अनुकूल थीं।
लेकिन बल्लेबाजी में हमने अमेरिका और भारत के खिलाफ मैचों में कुछ गलतियां कीं। जब आप विकेट खोते हैं तो दबाव आप पर होता है।” बता दें कि, पाकिस्तान टीम को अमेरिका और भारत के खिलाफ करारी हार मिली थी।
सब काम कप्तान नहीं कर सकता – बाबर
आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद जब बाबर आजम से टीम के हार का कारण पूछा गया और कप्तानी को लेकर सवाल खड़े हुए तब बाबर आजम ने कहा कि, “सर, मैंने पहले भी कहा है कि हमारे प्रदर्शन के कारण हर कोई निराश है। हम एक टीम के रूप में नहीं खेले। यह किसी एक व्यक्ति के कारण नहीं है। क्योंकि हम एक टीम के रूप में हारे। इसमें सिर्फ कप्तान की गलती नहीं है।”
बाबर आजम ने आगे कहा कि, “मैं हर खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता। क्योंकि 11 खिलाड़ी हैं। वे विश्व कप में हैं क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी की एक निर्धारित भूमिका है। कार्यान्वयन नहीं हुआ था और हमें बैठकर काम करना होगा कि क्या करने की जरूरत है। मैं स्वीकार करता हूं कि हम एक टीम के रूप में नहीं खेले।”
Babar Azam said “As a captain, I cannot play for every player. We lost as a team” 🇵🇰💔💔💔#T20WorldCup pic.twitter.com/WS8q5QGXuX
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 16, 2024
मात्र 2 मैच जीत पाई पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम चैंपियन बनने की दावेदार थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और पाक टीम ग्रुप स्टेज में महज 2 मैच ही जीत पाई। पाकिस्तान कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत मिली। जबकि भारत और अमेरिका से टीम को हार मिली थी।