Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘जोर से बोलो नारायण-नारायण’, तूफानी मेल की तरह सुनील नरेन ने कूटे 85 रन, तो फैंस ने लगा दी तारीफों की झड़ी

When Sunil Narine scored 85 runs like a stormy mail, the fans showered praises.

सुनील नरेन (Sunil Narien): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लीग का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (Sunil Narien) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 85 रनों की पारी खेली। सुनील नरेन की शानदार बल्लेबाजी देखकर अब केकेआर के फैंस इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Sunil Narien ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

दिल्ली के खिलाफ खेले गए जा रहे मुकाबले में केकेआर टीम की तरफ से सुनील नरेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर बनाया। सुनिल नरेन ने दिल्ली के खिलाफ 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। नरेन ने अपनी पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए। नरेन की पारी को देखकर सभी फैंस गदगद हैं और इस खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। नरेन की पारी से केकेआर एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।

यहां देखें रिएक्शन:

https://twitter.com/manasda3843480/status/1775543365179994356

Also Read: ब्रेकिंग: बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 सीरीज से रोहित-कोहली किये गए बाहर! अब नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!