When Team India will be selected again on May 25, Chahal-Arshdeep's leave fixed, new entry of these 2 players

टीम इंडिया (Team India): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अमेरिका और कनाडा के मैच से होनी है। जबकि फाइनल मुकाबला बारबडोस के मैदान पर 29 जून को खेला जाना है।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया। हालांकि, अभी भी 25 मई तक टीम में बदलाव किया जा सकता है। जिसके देखते ऐसा माना जा रहा है कि, टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम में बदलाव कर सकते हैं और खराब प्रदर्शन कर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

चहल और अर्शदीप पर गिर सकती है गाज

25 मई को जब दुबारा चुनी जाएगी टीम इंडिया, चहल-अर्शदीप की छुट्टी तय, ये 2 खिलाड़ियों की नई एंट्री 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है। लेकिन टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 30 अप्रैल को किया गया।

इसके बाद से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते अगरकर अब इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में दोबारा विचार कर सकते हैं। चहल पिछले कुछ मैचों से लगातार 4 ओवर में 50 रन से ज्यादा खर्च किए हैं। जबकि अर्शदीप सिंह भी अबतक इस सीजन काफी महंगे साबित हुए हैं।

नटराजन को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते 25 मई को फाइनल टीम के ऐलान के बाद नटराजन का नाम 15 सदस्यीय टीम में हो सकता है। नटराजन आईपीएल 2024 में विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

टी नटराजन अबतक इस सीजन 10 मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 15 विकेट हैं और हैदराबाद की तरफ से इस सीजन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। नटराजन के प्रदर्शन को देखते हुए कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि, नटराजन की जगह टीम में बनती थी। जबकि चहल की जगह टीम में किसी अन्य बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, टीम में पहले से ही 3 स्पिनर गेंदबाज शामिल है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

Also Read: RCB के IPL 2024 जीतने की राह हुई आसान, अब इस समीकरण के साथ प्लेऑफ़ में क्वालीफाई कर रही कोहली की टीम