DPL : दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का समापन हो चुका है। नितीश राणा (Nitish Rana)की अगुवाई वाली वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने फाइनल मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम को 6 विकेट से हराते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम करके दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL) का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में टीम के कप्तान नितीश राणा ने शानदार 79 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में अपनी टीम की इस शानदार जीत के बाद वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम के मालिक डॉक्टर राजन चोपड़ा बेहद भावुक हो गए और कप्तान नितीश राणा को गले लगाकर फूट फूट कर रोने लगे। अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और आधिकारिक साइट पर भी इसका वीडियो शेयर किया गया है। जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और भावुक भी हो रहे हैं।
जीत के बाद अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए टीम के मालिक
दरअसल वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम के कप्तान नितीश राणा ने पूरे दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL)में शानदार प्रदर्शन किया। और जैसे ही टीम ने मुकाबला जीता उसके बाद टीम के मालिक राजन चोपड़ा कप्तान नितीश राणा के गले लगे और फूट-फूट कर रोने लगे। उनकी भावुकता का यह वीडियो सोशल मीडिया में बेहद तेजी से वायरल होने लगा।
उनके वीडियो को देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने सब कुछ जीत लिया है। इस पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से टीम के मालिक राजन चोपड़ा कप्तान नितीश राणा के गले लग रहे और रोते रहे।
आखिर कौन है वेस्ट दिल्ली लायंस के मालिक राजन चोपड़ा?
दरअसल दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की फ्रेंचाइजी वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम के मालिक राजन चोपड़ा एक प्रसिद्ध व्यवसायी है जिन्होंने इस टीम को खरीदा है। और उनका मुख्य उद्देश्य दिल्ली के खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म देना है और उन्हें आगे बढ़ाना है। वह खुद भी क्रिकेट के काफी बड़े प्रेमी है यही वजह रही की जीत के बाद वह काफी ज्यादा भावुक हो गए है।
यहाँ भी पढ़ें : संन्यास लेने के बाद आर अश्विन छोड़ेंगे भारत, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट
कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जिसमें नंबर तीन के बल्लेबाज युगल सैनी ने 48 गेंद में चार चार चौके और तीन छक्कों की बदौलत 65 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा प्रांशु विजयारन ने 24 गेंद में 50 रन बनाए।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने किया कमाल
वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मनन भारद्वाज ने 3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 11 रन देखकर दो अहम सफलता हासिल की। इसके अलावा शिवांक वशिष्ठ ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इसके अलावा कप्तान नितीश राणा ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन लेकर एक सफलता हासिल की।
बल्लेबाजी में नितीश राणा ने खेली कप्तानी पारी
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी और टीम के तीन विकेट सिर्फ 48 रनों पर गिर गए थे। उसके बाद कप्तान नितीश राणा ने एक छोर संभालते हुए 49 गेंद में चार चौके और 7 छक्कों की बदौलत नाबाद 79 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी और दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब भी जितवा दिया।