भारत में IPL का रोमांच अपने चरम पर है। यहां कुछ खिलाड़ियों को काफी महत्व दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी नज़रअंदाज किए गए हैं। एक तरफ जहां IPL की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में PSL 2025 का बिगुल भी बज चुका है। ऐसे में IPL में नज़र अंदाज होने के बाद 5 खिलाड़ियों ने PSL में खेलने का मन बना लिया है।
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी सीजन में खेलने का फैसला किया है। वे कराची किंग्स टीम में शामिल हो गए हैं। मोहम्मद नबी एक अनुभवी टी20 खिलाड़ी हैं और उन्होंने दुनिया भर की कई टी20 लीगों में खेला है। उनकी ऑलराउंड क्षमता, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शामिल हैं, उन्हें कराची किंग्स टीम के लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी बनाती है। कराची किंग्स को उम्मीद होगी कि मोहम्मद नबी का अनुभव और कौशल टीम को पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा। बता दें कि मोहम्मद नबी आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये थी।
रासी वेन डर डुसेन
साउथ अफ्रीका के रासी वेन डर डुसेन ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी सीजन में खेलने का फैसला किया है। आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद इस खतरनाक प्लेयर को पीएसएल 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने खरीदा है
सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में लाहौर कलंदर से खेलेंगे। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 और 2024 में खेलने वाले सिकंदर रजा को मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजीा ने उन्हें रिलिज कर दिया था।
अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर अल्जारी जोसफ अब पीएसएल खेलेंगे और पेशावर जाल्मी के लिए एक्शन में होंगे। साल 2019 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के बाद 2022 और 2023 में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखे थे। वो आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ थे। लेकिन 2025 की मेगा निलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने का फैसला किया है। उन्हें कराची किंग्स टीम का कप्तान बनाया गया है। डेविड वॉर्नर को पीएसएल 2025 के लिए कराची किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने शान मसूद की जगह ली है, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम की कप्तानी की थी। यह पहली बार है जब डेविड वॉर्नर पीएसएल में खेलेंगे। वॉर्नर आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के गुरु का विदेशी चेला, बना साउथ अफ्रीका की टीम का कप्तान