पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना हमेशा से ही विराट कोहली से की जा रही है। इस बात में कोई शक नहीं कि बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दमदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने (Babar Azam) कई शानदार पारियां खेली है। उनकी शानदार पारियों के सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं बल्कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) भी फैन हैं।
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बड़ा प्लेयर मानते विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की प्रशंसा करते हुए उन्हें “सभी प्रारूपों में दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज” कहा था। हाल के वर्षों में दोनों बल्लेबाजों को व्यापक रूप से दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माना गया है, और उन्होंने एक ऐसी प्रतिद्वंद्विता बनाई है जिसने दोनों देशों के प्रशंसकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
बाबर और कोहली की पहली मुलाकात
कोहली (Virat Kohli) और बाबर (Babar Azam) पहली बार 2019 एकदिवसीय विश्व कप में मिले थे, और तब से दोनों के बीच अच्छे संबंध देखने को मिले हैं। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को फॉलो करते हैं। साल 2022 में स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में, कोहली (Virat Kohli) ने बाबर(Babar Azam) के प्रति अपने सम्मान की बात करते हुए कहा था “मैंने पहले दिन से ही उनका बहुत सम्मान करता हूं और वह नहीं बदला है।
कोहली (Virat Kohli) ने बाबर (Babar Azam) की निरंतरता की प्रशंसा करते हुए कहा, “वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैंने उन्हें खेलते हुए देखा है। वो शानदार गेम खेलते हैं। बाबर (Babar Azam) साल 2023 में दुनिया के शीर्ष क्रम के एकदिवसीय बल्लेबाजों में से एक थे और टी20ई क्रिकेट में तीसरे और टेस्ट क्रिकेट में चौथे स्थान पर काबिज थे। साल 2023 की आईसीसी रैंकिंग में वो तीनों प्रारूपों में शीर्ष पांच में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे।
बाबर आजम के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
बाबर आजम ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 6,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। बाबर आजम आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 13000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 31 शतक और 88 अर्धशतक दर्ज हैं।
ये भी पढें: दारु ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, सुबह से लेकर शाम तक रहता टल्ली, लीवर भी हो चूका खराब