IND vs NZ Series Live Streaming : भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जनवरी 2026 में क्रिकेट फैंस के लिए जबरदस्त रोमांच लेकर आ रही है। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है और पहला मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।
नए साल की शुरुआत में होने वाली यह सीरीज कई मायनों में खास है, क्योंकि इसमें भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं, जबकि लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर की वापसी भी लगभग तय मानी जा रही है।
बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए है और अय्यर ने नेट्स में अभ्यास भी शुरू कर दिया है। ऐसे में फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि इस धमाकेदार सीरीज को लाइव कहां और कैसे देखा जा सकता है।
मोबाइल पर कहां देखें IND vs NZ वनडे सीरीज

मोबाइल यूजर्स भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) वनडे सीरीज का लाइव आनंद जिओ हॉटस्टार ऐप पर उठा सकते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन में जिओ हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा।
आमतौर पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, लेकिन जियो के कुछ खास रिचार्ज प्लान ऐसे भी हैं जिनके साथ फैंस को जिओ हॉटस्टार का एक्सेस फ्री में मिल सकता है। ऐसे यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने मोबाइल पर पूरा मैच देख सकते हैं।
टीवी और लैपटॉप पर लाइव प्रसारण
अगर आप टीवी पर पूरे परिवार के साथ मैच देखना चाहते हैं तो इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर यह सीरीज हिंदी, इंग्लिश और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी, जिससे हर तरह के दर्शक मैच का मजा ले सकें।
वहीं लैपटॉप या डेस्कटॉप पर मैच देखने के लिए फैंस जिओ हॉटस्टार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता हो सकती है।
कब और कहां खेले जाएंगे तीनों वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 11 जनवरी 2026 को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज को क्लीन स्वीप के साथ जीतकर पिछले साल टेस्ट में मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी।
वनडे के बाद टी20 सीरीज का रोमांच
वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी और आखिरी मैच 29 जनवरी को होगा। वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से बड़े रनों की उम्मीद की जा रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म दिखा चुके कोहली और रोहित की मौजूदगी से यह सीरीज और भी रोमांचक होने वाली है।
ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6…..वैभव सूर्यवंशी ने फिर बरपाया कहर, ठोक दिए दनादन 10 छक्के, मात्र 24 बॉल पर कर दिया काम-तमाम