Posted inक्रिकेट (Cricket)

श्रेयस अय्यर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जानें मैदान पर कब करेंगे वापसी

मैदान पर कब वापसी करेंगे Shreyas Iyer, इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer Update: भारतीय टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुरी तरह चोट लगी थी और तब से वो मैदान से दूर हैं। उनकी वापसी का इंतजार सभी को है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना तय नहीं है और अब जो अपडेट आया है, उसके आधार पर उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उपलब्ध रहने पर संशय की स्थिति बन गई है।

श्रेयर अय्यर की वापसी का बढ़ा इंतजार!

मैदान पर कब वापसी करेंगे Shreyas Iyer, इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर जो हालिया रिपोर्ट सामने आई है, उससे पता चला है कि उनकी रिकवरी तो अच्छी तरह से हो रही है लेकिन वो अभी हाई इंटेंसिटी वर्कआउट नहीं कर पाएंगे और इसमें कम से कम 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। इसी वजह से श्रेयस के अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घर लौटने के बाद से, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नियमित चिकित्सकीय निगरानी में हैं। जानकारी के अनुसार इस हफ़्ते की शुरुआत में उनके घर के पास उनका अल्ट्रासाउंड (यूएसजी) स्कैन हुआ था, जिसकी तस्वीरों की समीक्षा जाने-माने खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने की थी। स्कैन से अय्यर की स्थिति में सुधार देखने को मिला है।

अगले स्कैन के नतीजे के बाद ही स्थिति होगी साफ

वर्तमान मूल्यांकन के आधार पर, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सामान्य दैनिक गतिविधियां फिर से शुरू करने और बुनियादी आइसोमेट्रिक व्यायाम शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, उन्हें कम से कम अगले एक महीने तक ऐसे किसी भी व्यायाम से बचने की सख्त सलाह दी गई है जिससे पेट के अंदर दबाव बढ़ सकता है—तिल्ली की चोट को और बढ़ने से रोकने के लिए यह एक आवश्यक एहतियात है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की रिकवरी योजना में दो महीने बाद एक और यूएसजी स्कैन भी शामिल है। अगले स्कैन के नतीजों के बाद ही उन्हें बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में व्यवस्थित रिहैब शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी पूरी फिटनेस में वापसी सटीकता और सावधानी से हो।

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ श्रेयस अय्यर के वनडे सीरीज मिस करने के आसार

श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) की रिकवरी को लेकर जो समय निर्धारित किया जा रहा है, अगर उसके हिसाब से चीजें हुईं तो फिर उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड ओडीआई सीरीज में भी खेलना मुश्किल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 30 नवंबर से खेली जानी है, जो 6 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 11 जनवरी से 18 जनवरी तक होना है।

अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दोनों सीरीज में नहीं नजर आते हैं तो फिर संभवतः उनकी वापसी हमें सीधे आईपीएल 2026 में ही देखने को मिल सकती है। आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अय्यर को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया और अगले सीजन में भी वो टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

FAQs

श्रेयस अय्यर की वापसी में कितना समय लग सकता है?
श्रेयस अय्यर की वापसी में कम से कम 2 से 3 महीने का समय लग सकता है।
श्रेयस अय्यर को कैसे इंजरी हुई थी?
श्रेयस अय्यर को सिडनी वनडे में पीछे दौड़कर कैच लेने के दौरान गिर गए थे और उन्हें पसलियों में चोट लग गई थी।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच के दौरान आया भूकंप, जाने बचाने के लिए भागे सभी खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!