RCB IPL 2008

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2008 (IPL 2008) के उद्घाटन मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने मैच 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन टांग दिए थे। केकेआर के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम और सौरव गांगुली क्रीज पर उतरे थे। इस मैच में मैकुलम ने 78 गेंदों पर 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राहुल द्रविड़ का अगुवाई वाली आरसीबी की टीम 82 रन पर सिमट जाती है।

RCB की प्लेइंग इलेवन

RCB

Advertisment
Advertisment

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजों के रूप  में भारत के राहुल द्रविड़, वसीम जाफर और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शामिल थे। वहीं, ऑलराउंडर्स के रूप में जैक्स कैलिस, कैमरून व्हाइट और  एशले नोफ्के शामिल थे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मार्क बाउचर शामिल थे। लोअर ऑर्डर के रूप में बालाचंद्र अखिल शामिल थे। गेंदबाजों के रूप में सुनील जोशी, प्रवीण कुमार (Praveen Kumar), जहीर खान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

क्या कर रहे हैं RCB के लिए पहला मैच खेलने वाले खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यरत हैं और पहले मैच में द्रविड़ के साथी ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर भी ओडिशा क्रिकेट टीम के कोच के रूप में कार्यरत हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हैं और टी20 विश्व कप में बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेलेंगे। जैक्स कैलिस कुछ साल पहले इंग्लैंड के कोच के रूप काम करते थे और पिछले दिनों वें साउथ अफ्रीका लीजेंड्स लीग का हिस्सा थें।

प्रवीण कुमार रियल स्टेट के बिजनेस में

विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर इस समय आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। जहीर खान इस समय मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के रूप में काम करते हैं। इसके साथ ही वें प्रसिद्ध क्लोंथिंग ब्रांड शेर खान के ब्रांड अंबेसडर हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के लिए पहला मैच खेलने वाले प्रवीण कुमार मेरठ में अपना रियल स्टेट का बिजनेस चलाते हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए वो कौन-से 3 चैंपियनशिप बेल्ट हैं जोकि पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस अपने नाम करने में रहे हैं असफल

Advertisment
Advertisment