Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले के लिए उतरेगी। अगर टीम इंडिया के इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में रोहित शर्मा (R0hit Sharma) के इस्तीफा देने बाद टी20आई (T20I) में 30 वर्षीय क्रिकेटर को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका सौंपी जाएगी।

Rohit Sharma नहीं, Hardik Pandya करेंगे टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

वेल्टीटइंडीज में 20 विश्व कप के समापन के साथ ही इस समय टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेंट के कप्तान रोहित शर्मा अपनी उम्र और फिटनेस की वजह से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ सकते हैं। देखा जाए तो रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं ऐसे में वें इस प्रारुप अलविदा भी कह सकते हैं। इसके बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के तीस वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 इंटरनेशनल का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya के पास कप्तानी का लंबा अनुभव

धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी टी20 फॉर्मेंट में कप्तानी करने का काफी लंबा अनुभव भी है और उनके कप्तानी के आंकड़ें भी शानदार रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें टीम का नया कप्तान बना सकती है। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें हार्दिक ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है और पांच मैचों में हार्दिक को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई रहा है। इस दौरान हार्दिक का जीत प्रतिशत 65.63 का रहा है।

आईपीएल में हार्दिक पांड्या इस समय पांच बार की टाइटल चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान भले ही हार्दिक बुरे सपने जैसे रहे हों, लेकिन आईपीएल की कप्तानी में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान की भूमिका संभालने से पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान थे और कप्तान बनते ही हार्दिक ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था और दूसरे सीजन (2023) में टीम को फाइनल तक लेकर गए थे।  हार्दिक के टी20 में कप्तानी का काफी लंबा अनुभव हैं। ऐसे में रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त कर सकती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही BCCI ने हार्दिक पांड्या से छिनी उपकप्तानी, अब ये खिलाड़ी बना भारत का नया वाइस कैप्टन