Posted inक्रिकेट (Cricket)

आपकों किस बल्लेबाज की straight drive पसंद हैं? Shreyas Iyer ने Sachin-Kohli नहीं इस विदेशी का लिया नाम

Which batsman's straight drive do you like? Shreyas Iyer took the name of this foreigner, not Sachin-Kohli

Shreyas Iyer: दरअसल! एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक दिलचस्प बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

आपको बता दे आमतौर पर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली जैसे दिग्गजों की शॉट्स की तारीफ करते हैं, लेकिन इस बार अय्यर ने स्ट्रेट ड्राइव को लेकर एक विदेशी बल्लेबाज का नाम लिया है।

श्रेयस अय्यर ने चुने अपने पसंदीदा शॉट्स

अचानक हुई घोषणा, रोहित के बाद गिल नहीं, बल्कि Asia Cup से ड्रॉप होने वाला खिलाड़ी बन रहा नया ODI कप्तान

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दिलचस्प बयान की बात करे तो उनसे हाल ही में सवाल किया गया कि उन्हें किस खिलाड़ी के कौन से शॉट्स सबसे ज्यादा पसंद हैं। इस पर उन्होंने बड़े दिलचस्प जवाब दिए।

  • हुक शॉट – रोहित शर्मा
  • कवर ड्राइव – विराट कोहली
  • ऑन ड्राइव – सचिन तेंदुलकर
  • स्वचायत कट – वीरेंद्र सहवाग
  • स्ट्रेट ड्राइव – रिकी पोंटिंग

लिहाज़ा, यहां सबसे चौंकाने वाला नाम रिकी पोंटिंग का रहा। अय्यर (Shreyas Iyer) ने साफ कहा कि स्ट्रेट ड्राइव के मामले में उन्हें इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का अंदाज सबसे ज्यादा पसंद है।

Also Read – एशिया कप से पहले केएल राहुल और सिराज की चमकी किस्मत, कोच गंभीर ने टीम में किया शामिल

सचिन-कोहली नहीं, रिकी पोंटिंग क्यों?

असल में स्ट्रेट ड्राइव की बात आते ही ज्यादातर क्रिकेट फैन्स सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली का नाम लेते हैं। और तो और सचिन का क्लासिक टाइमिंग और कोहली का एग्रेसिव एप्रोच हमेशा चर्चा में रहा है। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने यहां एक अलग सोच दिखाई और पोंटिंग को चुना।

बता दे रिकी पोंटिंग की स्ट्रेट ड्राइव तकनीक और पावर दोनों का अनोखा संगम थी। क्यूंकि पोंटिंग का शॉट सीधा बॉलिंग लाइन को चीरते हुए बाउंड्री तक पहुंचता था। शायद यही कारण है कि अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे मॉडर्न बल्लेबाज भी उनकी तकनीक को रोल मॉडल मानते हैं।

कप्तानी से बढ़ा आत्मविश्वास

इसके अलावा एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच, अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज में इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई है। याद दिला दे हाल ही में उन्होंने पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

  • उन्होंने इस सीजन में 603 रन बनाए।
  • साथ ही 39 छक्के जड़कर PBKS के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया।

इस उपलब्धि के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तान बनाकर साफ संकेत दिया है कि वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक मजबूत नेतृत्व विकल्प हो सकते हैं।

क्यों है ये बयान खास?

ऐसा इसलिए क्यूंकि अक्सर खिलाड़ी भारतीय लीजेंड्स की शॉट्स से प्रेरणा लेते हैं। लेकिन अय्यर (Shreyas Iyer) ने यह दिखा दिया कि क्रिकेट वैश्विक खेल है और अच्छे शॉट्स की कोई सीमा नहीं होती। लिहाज़ा, उनकी इस पसंद से पता चलता है कि वे न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी दिग्गजों से भी सीखने में विश्वास रखते हैं।

भविष्य में टीम इंडिया का बड़ा सितारा

और आखिर में बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का यह बयान उनके आत्मविश्वास और सोच को दर्शाता है। उन्होंने दिखाया कि चाहे आईपीएल (IPL) हो, डोमेस्टिक क्रिकेट की कप्तानी हो या अपनी क्रिकेटिंग इंस्पिरेशन—वह हमेशा कुछ नया सोचते हैं। और यही रवैया उन्हें भविष्य में टीम इंडिया (Team India) का बड़ा सितारा बना सकता है।

Also Read – 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. Kieron Pollard को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, CPL में मात्र 10 बॉल पर बना डाले 50 रन

FAQs

श्रेयस अय्यर को स्ट्रेट ड्राइव के लिए किस बल्लेबाज का अंदाज पसंद है?
श्रेयस अय्यर को स्ट्रेट ड्राइव के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का अंदाज पसंद है।
श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से पहले कौन सी जिम्मेदारी मिली है?
अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!