Mohammad Hafeez: भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में क्रिकेट को खुब पसंद किया जाता है. जब इन दोनों देशों के बीच मैच खेला जाता है तो पुरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नज़रें उस मुकाबले पर होती हैं. हालांकि, राजनीतिक मतभेद होने की वजह से दोनों देशों के बीच ज्यादा मुकाबले नहीं होते हैं.
ये दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ केवल आईसीसी और एशिया कप के दौरान खेलते हुए नज़र आती हैं. वहीं इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है.
आईपीएल को बताया नंबर-1
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) से जब IPL और PSL को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बात बिल्कुल सच है कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के बारे में कुछ भी नहीं कहा.
जिसके बाद से भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं और मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) इस बयान की सराहना कर रहे हैं. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की ना सिर्फ सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है बल्कि आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग भी मानी जाती है और इसी वजह से क्रिकेट के दुनिया का हर एक खिलाड़ी इस लीग को खेलना चाहता है.
Mohammad Hafeez believes Indian Premier League is the biggest league in the world! Is that true? 🇮🇳👀 #HBLPSL9
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 20, 2024
पाकिस्तानी फैंस हुए नराज
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) के इस बयान के बाद से पाकिस्तानी फैंस काफी ज्यादा नराज हो गए हैं. दरअसल, पाकिस्तानी फैंस उनके इस बयान को गलत बता रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनको ट्रोल कर रहे हैं. जिसके बाद बाद से अब मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) विवादों में नज़र आ रहे हैं.