Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

आखिरी सुपर ओवर में रवि बिश्नोई से गेंदबाजी कराने को किसने कहा? कोच द्रविड़ ने किया खुलासा

Who asked Ravi Bishnoi to bowl in the last Super Over? Coach Rahul Dravid revealed

Rahul Dravid: बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की शाम रनों की सुनामी देखने को मिली। भारत और अफगानिस्तान (India- Afghanistan) के बीच तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में कुल 40 ओवरों के खेल में 424 रन बने। इसके बाद भी परिणाम के लिए एक नहीं दो-दो सुपर ओवर(Super Over) का सहारा लेना पड़ा।

सुपर ओवर (Super Over) के चार ओवरों में 44 रन बने। आखिर में भारतीय टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। रनों के इस बहाव में आखिरी सुपर ओपर में स्पिनर रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) से गेंदबाजी करवाने के फैसले की राहुल (Rahul Dravid) द्रविड ने जमकर प्रशंसा की है। अफगानिस्तान को आखिरी सुपर ओवर में 11 रन बनाने थे,लेकिन रवि विश्नोई ने आसानी से इतने रनों का बचाव कर लिया।

द्रविड ने की रोहित शर्मा के फैसले की तारीफ

राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि शर्मा की कप्तानी में चालाकी दिखी, जिसने कई मौकों पर भारत को महत्वपूर्ण क्षणों में जीत दिलाने में मदद की। बिश्नोई को गेंदबाजी कराने का फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। क्रिकबज के अनुसार, द्रविड़ ने मैच के बाद कहा कि शर्मा की सोच विकेट लेने की थी। भारत विकेट लेने के लिए गया। क्योंकि अफगानिस्तान की क्षमता को देखते हुए 11 रनों का पीछा किया जा सकता था।

विकेट लेकर ही जीता जा सकता था

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कहा,

“मुझे लगता है कि रोहित शर्मा का बहादुरी भरा फैसला था। मुझे लगता है कि उन्हें लगा कि स्पिनर के पास उन दो विकेट लेने का बेहतर मौका था। 11 रन शायद एक बड़ा स्कोर नहीं था। आपको दो विकेट लेने की जरूरत थी। मुझे लगता है कि स्पिनर के साथ जाने के लिए कप्तान का यह एक अच्छा फैसला था।”

रवि विश्नोई की भी तारीफ की

राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) की तारीफ करते हुए कहा कि विश्नोई ने शारदार गेंदबाजी की अफगान के बैटर दो छक्के लगा सकते थे,लेकिन उन्होंने दो शानदार गेंदें फेंकी। उन्होंने लेंथ को पीछे खींच लिया। अगर लेंथ थोड़ी फुलर होती, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे,यह छक्के के लिए चला गया होता। विश्नोई की शानदार गेंदबाजी से भारत को जीत मिली है।

यह भी पढ़ेंः ‘6,6,4,4…’, एक बार फिर पुराने अवतार में नजर आए युवराज सिंह, 230 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!