Rohit Sharma

Rohit Sharma: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को लेकर होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत के 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। युवा तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।

वहीं विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। बोर्ड ने जो टीम जारी की है, उसमें उपकप्तान की नियुक्ति नहीं की है। आइए जान लेते हैं, अगर रोहित किसी वजह से नहीं खेलते हैं, तो कौन टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई कौन करेगा।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कौन है भारत का उपकप्तान?

Team India

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) 19 सितंबर को चेन्नई में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलने उतरेगा। पहले मुकाबले को लेकर टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई ने उपकप्तान का पद रिक्त रखा है। ऐसे में फैंस के बीच ऐसी चर्चाएं होने लगी कि अगर टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो जाते हैं, तो किस खिलाड़ी के हाथों में कमान होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के उपकप्तान थे। ऐसे में दुबारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। रोहित की अनुपस्थित में बुमराह टीम की अगुवाई करते हुए दिख सकते हैं।

आगामी श्रृंखला के लिए पहुंचेंगे भारतीय खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अब टीम इंडिया के खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए पहुंचेंगे। सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक 12 सितंबर को स्क्वॉड के सभी 16 खिलाड़ी चेन्नई में जमा होंगे। पहले मुकाबले का आयोजन यहीं किया जाएगा। एम चिदंबरम स्टेडियम पहले मैच के मेजबानी करने वाला है।

Advertisment
Advertisment

टीम में शामिल कुछ खिलाड़ी, जो दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड खेलने गए थे, वो भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। ये सभी क्रिकेटर टूर्नामेंट का दूसरा राउंड नहीं खेलेंगे। केवल सरफराज खान ही दूसरे राउंड का मैच खेलेंगे। इसको लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शायद इस युवा खिलाड़ी की अंतिम-11 में जगह न बनती हो। गौरतलब है कि टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल जैसे धुरंधरों की वापसी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब विराट कोहली की टीम से खेलेंगे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी