Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना अक्सर ही दुनियाभर के बल्लेबाजों से की जाती रहती है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारुप में शानदार पारियां खेली हैं। विराटी कोहली (Virat Kohli) की तुलना इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root), न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ की जाती रहती है। इस पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय रहती है।
Shamar Joseph ने बताया Virat Kohli और Steve Smith में ग्रेट कौन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को लेकर अक्सर तुलना होती रहती है कि कौन अधिक बेहतर बल्लेबाज है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तुलना उनके निरंतरता, तकनीक और टेम्परामेंट और मैच विनिंग पारियों को लेकर होती है। हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ से एक इंटरव्यू के दौरान उनसे मॉडर्न डे क्रिकेट ग्रेट विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को लेकर सवाल पूछा गया कि दोनों खिलाड़ियों में अधिक बेहतर कौन है। जिसके जवाब में शमर जोसेफ ने कहा कि स्टीव स्मिथ का नाम लिया है।
West Indies pacer Shamar Joseph picks Steve Smith as the better player over Virat Kohli 🤯
Sad day for our padosis 🇮🇳💔💔 pic.twitter.com/QH61QQbSH9
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 26, 2024
कौन हैं Shamar Joseph
शमर जोसेफ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं और वें तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर मैच में कुल 8 विकेट चटकाए थे। टेस्ट मैच में जब चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 225 रनों की जरुरत थी तब शमर जोसेफ ने चौथी पारी में कुल सात विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर रोक दिया था और 8 रन से जीत हासिल की थी। इसके बाद से ही वें काफी चर्चा में आए थे।
Steve Smith से मीलों आगे हैं Virat Kohli
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज की अगर तीनों फॉर्मेंट में स्टीव स्मिथ से तुलना की जाए तो विराट कोहली उनसे मीलों आगे हैं और इस मामले में दुनिया को कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास नहीं ठहरता है। हालांकि, अगर पिछले कुछ सालों से तीनों फॉर्मेंट में उनके प्रदर्शन की तुलना की जाए तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ ही हो सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम इंडिया आई सामने, गंभीर-अगरकर ने तय कर लिए ये 15-15 नाम