T20 World Cup

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारियों में जुटी हुई है। विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़  (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने नये कोच को खोजने की चुनौती थी, जो टीम इंडिया को आगे की ओर लेकर जा सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अगले कार्यकाल के लिए कोच का ऐलान कर दिया है।

क्या T20 World Cup के बाद बढ़ाया जाएगा Rahul Dravid कार्यकाल

बीसीसीआई (BCCI) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल बढ़ा सकती है। हालांकि, खेल समाचार वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप के बाद के कार्यकाल के लिए टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए रिलीज किया है। वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अगर चाहते हैं, तो हेड कोच के पद के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

क्यों बढ़ाया जा सकता है Rahul Dravid का कार्यकाल

द वाल के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को 3 नंवबर 2021 को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था। इससे पहले द्रविड़ (Rahul Dravid) नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में टीम इंडिया के लिए युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम करते थे। 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल 2023 के वनडे विश्व कप तक था। हालांकि, टी20 विश्व के नजदीक होने के कारण बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल बढ़ा दिया और उन्हें टी 20 विश्व कप तक टीम इंडिया के हेड कोच के पद की जिम्मेदारी दी गई।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नजदीक होने की वजह से राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा सकती है। राहुल द्रविड़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है और इसके साथ उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी और टीम इंडिया के साथ लंबे समय तक काम करने का अनुभव है। ऐसे में उन्हें फिर से टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: धर्मशाला में कोहली-पाटीदार के आतंक के आगे पस्त हुई पंजाब, 60 रन से जीत प्लेऑफ की रेस में बरकरार बेंगलुरु