Why should you be kind to him...', Irfan Pathan got angry after seeing Hardik Pandya's name in Grade A, raised questions on the honesty of BCCI

Hardik Pandya: BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (Central Contract List) लिस्ट से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को यह कहकर बाहर कर दिया कि दोनों ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले ना खेलने के लिए बहाना किया। BCCI ने यह फैसला दोनों को रणजी ना खेलने की सजा देने के लिए लिया है। दोनों खिलाड़ियों को पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का साथ मिला है।

भारत के पूर्व खिलाड़ी औऱ अपनी बेवाकी अंदाज से एक अलग पहचान बनाने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी दोनों खिलाड़ियों का साथ दिया है। साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एक ग्रेड में बरकरार रखने के फैसले की निंदा की है। साथ ही उन्होंने  भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए BCCI को सलाह भी दी है।

Advertisment
Advertisment

पांड्या को बाहर नहीं करने पर भड़के पठान

उसपर क्यों मेहरबान हो...',ग्रेड A में हार्दिक पांड्या का नाम देख भड़के इरफ़ान पठान, BCCI की ईमानदारी पर उठाए सवाल 1

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर करने और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ग्रेड ए में बरकरार रखने के BCCI के इस फैसले के खिलाफ इरफान पठान (Irfan Pathan) ने खुल कर बोला है। उन्होंने एक और जहां ईशान और अय्यर को लेकर सहानूभुती प्रकट की है तो वहीं पांड्या को ए ग्रेड मिलने पर BCCI को फटकार भी लगाया है।

पठान ने एक्स पर लिखा कि श्रेयस और ईशान दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे। यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे अन्य लोगों को राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं होने पर सफेद गेंद वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी पर लागू नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएगा।

A ग्रेड में पांड्या हैं बरकरार

वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होकर बाहर होने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को A  ग्रेड में बरकरार रखा गया है। पांड्या 2018 के बाद से टेस्ट मैच भारत के लिए नहीं खेले हैं। फिट होने के बाद भी पांड्या रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे थे। वह अलग से प्रेक्टिस में लगे हुए थे।

Advertisment
Advertisment

एक तरफ ईशान और अय्यर को यह कहकर बाहर कर दिया  गया कि वह रणजी नहीं खेले हैं। वहीं दूसरी तरफ पांड्या के भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेलने और रणजी से भी दूरी बनाने के बाद भी ए ग्रेड में बरकरार रखा गया है।

शास्त्री ने ईशान- अय्यर का किया बचाव

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रवि शास्त्री (Ravi Shastri)  ने हौसला बढाया है औऱ वापसी के लिए  जी तोड़ मेहनत करने की सलाह दी है। शास्त्री ऩे एक्स पर लिखा कि क्रिकेट के खेल में वापसी हमेशा संभव रहती है। आपकी पिछली उपलब्धियां बहुत कुछ कहती हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप एक बार फिर जीत हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ेंःसेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होते ही तमतमा गए शिखर धवन, अब 28 गेंदों में इतने रन कूट BCCI को दिया करारा जवाब