WI vs AUS: पोर्ट ऑफ स्पेन में बीते दिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के तहत अभ्यास मैच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) के साथ हुआ था। मुकाबले को विंडीज टीम ने 35 रनों से जीत लिया।
इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 250 से अधिक का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसका श्रेय निकोलस पूरन की धुआंधारी पारी को जाता है। आइए विस्तार से मैच के स्कोरकार्ड पर ज़रा नजर डाल लेते हैं।
WI vs AUS: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का हाल

ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) के खिलाफ अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी के लिए आई इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने 38 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। शे होप 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंदों पर 40 रन ठोके जिसमें 6 चौके शामिल थे।
वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने आतिशी पारी खेली। बाएं हाथ के इस बैटर ने 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंदों में 52 और शेरफैन रदरफोर्ड ने 18 बॉल पर 47 रन जोड़े। इन पारियों के दम पर विंडीज ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे के सामने 20 ओवर में 258 रनों का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी शिकस्त
वेस्टइंडीज द्वारा मिले 258 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 23 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (15) का विकेट गंवाया। एश्टन एगर ने 13 गेंदों में 28, जॉश इंग्लिस ने 30 गेंदों पर 55, और नाथन एलिस ने 22 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया।
हालांकि इन पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 222 रनों तक ही पहुंच पाई थी। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया अपने 8 खिलाड़ियों से ही उतरी थी। तीन सपोर्ट स्टाफ ने फील्डिंग की थी।
निकोलस पूरन की बल्लेबाजी से कांपा विपक्षी खेमा
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का आईपीएल 2024 काफी कमाल का गुजरा। वहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने अपने लाजवाब फॉर्म को बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
उनकी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत विंडीज टीम ने एक विशाल स्कोर बोर्ड पर टांगा था। अगर पूरन इसी लय में खेलते हैं, तो वेस्टइंडीज को ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कोच बनते ही खुद संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित-कोहली, गौती फिर कभी नहीं देने वाले इस फॉर्मेट में मौका