WI vs PNG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीते दिन एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में वेस्टइंडीज और पपुआ न्यू गिनी (WI vs PNG) का आमना-सामना हुआ था। विंडीज टीम ने हारते-हारते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दरअसल टी20 रैंकिंग में 20वें पायदान पर काबिज पपुआ न्यू गिनी ने मेजबान टीम की नाक में दम कर दिया था। हालांकि आखिर में आंद्रे रसल की तूफानी बल्लेबाजी ने इस टीम को जीत दिला दी। आइए जरा विस्तार से इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डाल लेते हैं।
WI vs PNG: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

प्रोविडेंस के मैदान पर पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी पपुआ न्यू गिनी की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने पहले 4 विकेट केवल 50 के स्कोर पर गंवा दिया था।
हालांकि इसके बाद सेसे बाउ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन ठोके। इस पारी के दम पर पपुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज के सामने 20 ओवर में 137 रनों का लक्ष्य रखा।
संघर्ष करते हुए हारी पपुआ न्यू गिनी
पपुआ न्यू गिनी द्वारा मिले 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट 8 के स्कोर पर गंवा दिया था। जॉनसन चार्ल्स बिना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। ब्रैंडन किंग ने 29 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया। निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर 27 बनाए। हालांकि बीच में इस टीम की पारी लड़खड़ा गई थी।
पपुआ न्यू गिनी के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए लगातार विकेट चटकाए थे। हालांकि इसके बाद रोस्टन चेज ने 27 गेंदों पर 42 और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आखिर में 9 बॉल पर 15 रन जड़ अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। विंडीज टीम ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हार के कगार पर पहुंच चुकी थी विंडीज टीम
वेस्टइंडीज और पपुआ न्यू गिनी (WI vs PNG) के बीच मुकाबले से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये मैच इतना रोमांचक होगा। 20वें रैंक की टीम के सामने विंडीज टीम को फेवरेट माना जा रहा था। साथ ही रोवमैन पॉवेल की अगुवाई वाली टीम के सामने लक्ष्य भी छोटा सा था। हालांकि विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने एक समय वेस्टइंडीज के 5 विकेट 97 के स्कोर पर चटका दिए थे। यहां से मेजबान टीम को 4 ओवर में 40 रन बनाने थे।