टीम इंडिया (Team India) को जुलाई महीने के आखिरी दिनों में श्रीलंका के दौरे पर जाना है और यह दौरा भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका देती हुई दिखाई देगी।
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है जो लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। इसी के साथ यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट इस दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है जो हार्दिक पंड्या का करीबी है।
Ishan Kishan को बीसीसीआई ने किया है नजरअंदाज
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है और इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2023 में खेला था। ईशान किशन के ऊपर बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए इन्हें भारतीय टीम से बाहर किया हुआ है। ईशान किशन को मैनेजमेंट के द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इसी वजह से इन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा।
डोमेस्टिक खेलने से किया था मना
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सख्त हिदायत दी गई थी कि, अगर ये भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं तो फिर इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए। मगर ईशान किशन ने बीसीसीआई की इस सलाह को शिरे से खारिज किया और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब अगर ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल होना है तो उन्हें एक बार फिर से डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी है।
Team India में चयन को लेकर गंभीर से गुहार लगा सकते हैं Ishan Kishan
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के बारे में यह खबर चलाई जा रही है कि, ये टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर से भारतीय टीम खुद के चयन को लेकर बात कर सकते हैं। ईशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और अगर अब उन्हें दोबारा शामिल नहीं किया गया तो फिर हमेशा के लिए रास्ते बंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं।