Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘डेथ ओवर में पिटेगा’ पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने मयंक यादव पर उछाला कीचड़, भारतीय खिलाड़ी की गेंदबाजी में निकाली कमी

'डेथ ओवर में पिटेगा' पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने मयंक यादव पर उछाला कीचड़, भारतीय खिलाड़ी की गेंदबाजी में निकाली कमी 1

आईपीएल 2024 में मयंक यादव (Mayank yadav) की रफ़्तार से विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ सहमे नज़र आ रहें हैं। उन्होंने अब तक 2 मैच खेलकर अपने 6 विकेट झटक लिए हैं। हर कोई उनकी तारीफों के पुल बाँध रहा है। लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान कुछ अलग ही बयानबाज़ी कर रहें हैं। उन्होंने लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(RCB) के बीच मैच खेले जाने के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये बोलकर मयंक पर उठाये सवाल

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ जुनैद खान ने मयंक यादव (Mayank yadav) की तारीफ करने के साथ ही उन्हें निशाने पर लिया है। जुनैद खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक बार फिर मयंक ने कमाल की गेंदबाज़ी की है। लेकिन देखते हैं कि वह डेथ ओवरों में कैसी गेंदबाज़ी करते हैं।’

वहीं, जुनैद की इस प्रतिक्रिया के बाद इंडियन फैंस उन्हें निशाने पर ले रहें हैं। आपको मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय टीम के युवाओं की प्रतिभा पर शक किया है। इनसे पहले भी पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी इंडियंस प्लेयर की क्षमता पर शक जाहिर कर चुके हैं।

अपने बलबूते टीम को 2 मैच जितवा चुके हैं मयंक

मयंक यादव (Mayank yadav) मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में पूरी तरह छाये हुए हैं। इन्होनें अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) को विजयी बना चुके हैं। इन्होने अपने पहले मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) को नेस्तनाबूत कर दिया था। उस मुकाबले में उन्होंने कुल 3 विकेट लिए थे।

इसके बाद जब वह दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ़ मैदान पर उतरे तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। इस मैच में भी उन्होंने 3 विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ़ उन्होंने 3.50 की इकोनॉमी से महज़ 14 रन ही खर्च किये थे। इस परफॉर्मेंस के लिए वे ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब जीतने में सफल रहे थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ़ तोडा अपना ही रिकॉर्ड

लखनऊ सुपरजाएंट्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने आरसीबी के ख़िलाफ़ आक्रामक अंदाज़ में गेंदबाज़ी करते हुए आईपीएल 2024 में अपनी ही सबसे तेज़ गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने आरसीबी के विरुद्ध 2 अप्रैल को 156.7 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी।

इसके पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ होम ग्राउंड में 155.8 kmph की तेज़ी के साथ गेंद डाली थी। इस गेंदबाज़ ने अपने पहले मुकाबले में 150 kmph की स्पीड से गेंदबाज़ी की थी। उस मुकाबले के बाद से ही मयंक यादव आईपीएल की ख़ोज बनकर उभरे हैं।

ये भी पढ़ें :‘वो सबसे घटिया टीम…’ RCB के खिलाफ़ अंबाती रायडू का तीखा वार, बताया क्यों नहीं जीत पाएगी कभी ट्रॉफी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!