Posted inक्रिकेट (Cricket)

गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग छिनेगी या नहीं? BCCI के सचिव ने खुद सुनाया अपना फैसला

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir test coach future : भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जिस मुद्दे पर हो रही है, वह है टेस्ट टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भविष्य। हालिया टेस्ट नतीजों के बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट गलियारों तक यह सवाल उठने लगा कि क्या बोर्ड अब कोई बड़ा फैसला लेने वाला है।

इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज़ से पहले यह चर्चा और तेज हो गई कि कहीं टेस्ट फॉर्मेट में कोचिंग बदलाव तो नहीं होने वाला। इन तमाम अटकलों पर अब BCCI ने आधिकारिक तौर पर अपनी स्थिति साफ कर दी है।

Gautam Gambhir की टेस्ट कोचिंग पर उठते सवाल

Will look at the wicket and finalise it tomorrow: India head coach Gautam  Gambhir

हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बेहद सफल रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। उनके कार्यकाल के दौरान भारत को कई ऐसी टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा, जिन्हें घरेलू परिस्थितियों में लगभग एकतरफा माना जा रहा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारना और घर पर टेस्ट सीरीज़ गंवाना फैंस के लिए बड़ा झटका रहा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से 2-0 की क्लीन स्वीप और न्यूजीलैंड से घरेलू मैदान पर 3-0 की हार ने गंभीर की टेस्ट कोचिंग को सवालों के घेरे में ला दिया।

वीवीएस लक्ष्मण के नाम की अफवाह कैसे फैली

इन नतीजों के बाद यह खबरें सामने आने लगीं कि BCCI टेस्ट टीम के लिए किसी नए कोच की तलाश कर रहा है और इस कड़ी में सबसे पहला नाम वीवीएस लक्ष्मण का उभरा। लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से जुड़े हुए हैं और उनकी कोचिंग समझ को लेकर बोर्ड में पहले से ही सम्मान रहा है।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बोर्ड के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से उनसे टेस्ट कोच की भूमिका को लेकर बातचीत की थी। इसी दावे ने गंभीर के भविष्य को लेकर अटकलों को और हवा दी।

देवजीत सैकिया ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

इन तमाम चर्चाओं के बीच BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग को लेकर किसी भी तरह की अंदरूनी चर्चा नहीं हुई है और वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

सैकिया के मुताबिक बोर्ड ने न तो आधिकारिक और न ही अनौपचारिक स्तर पर लक्ष्मण से ऐसी कोई बात की है। उन्होंने इसे मीडिया और सोशल मीडिया की अफवाह करार देते हुए कहा कि गंभीर को लेकर बोर्ड का रुख बिल्कुल स्पष्ट है।

गंभीर पर भरोसा और आगे की तैयारी

BCCI ने यह भी साफ किया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के हेड कोच बने रहेंगे और कम से कम 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी स्थिति पूरी तरह सुरक्षित है। बोर्ड का मानना है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में गंभीर के नेतृत्व में टीम ने जो निरंतरता और आक्रामक सोच दिखाई है, वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अहम है।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2025 एशिया कप की जीत ने उनके कोचिंग प्रोफाइल को और मजबूत किया है। फिलहाल फोकस न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज़ पर है, जहां टीम T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को और धार देने उतरेगी।

ये भी पढ़े : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मिली जगह

FAQS

गंभीर का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट किस साल तक सुरक्षित है?

2027

किस पूर्व दिग्गज का नाम टेस्ट कोच के तौर पर जोड़ा गया था?

वीवीएस लक्ष्मण

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!