Win or lose the World Cup, retirement of these 4 Indian players is confirmed

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) की मेजबानी भारत के पास है और पिछली बार जब भारत के पास मेजबानी थी तो भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था. इस बार भी भारतीय टीम हर हाल में वर्ल्ड कप का खिताब हासिल करने की कोशिश करने वाली है.

भारत वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीते या नहीं लेकिन वर्ल्ड कप के बाद 4 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान जरूर करेंगे. आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्ल्ड कप के तुरंत बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं चाहे भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉपी जीते या नहीं.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Win or lose the World Cup, retirement of these 4 Indian players is confirmed

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सुत्रों का कहना है कि वो वर्ल्ड कप के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे. दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और क्रिकेट के दुनिया में 35-36 साल के बाद से क्रिकेटर्स के अंदर प्रभावशीलता कम होने लगती है. ऐसे में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर भी सुत्रों का यही मानना है. विराट कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है लेकिन अब भारत में कई युवा खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में मौका पाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली जान बुझकर वर्ल्ड कप के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे ताकि युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सके.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आर अश्विन का नाम शामिल है. आर अश्विन भी 37 साल के हो चुके हैं और वर्ल्ड कप के बाद से अश्विन भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते है. अश्विन को तो अब टीम इंडिया में मौका मिलना भी बंद हो गया था लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया है. हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद आर अश्विन भी अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. मोहम्मद शमी 33 साल के हो चुके हैं लेकिन इस वक्त टीम इंडिया में कई युवा तेज गेंदबाज अपने घातक गेंदबाजी के दम पर दावेदारी पेश कर रहे हैं ऐसे में मोहम्मद शमी भी युवा खिलाड़ियों को मौका देने के उद्देश्य से वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है.

यह भी पढ़ें-भारत की मदद लेकर पाकिस्तान से जीता अफगानिस्तान, इस तरह की गई थी बाबर की सेना को हराने की तैयारी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki