PAK vs BAN

PAK vs BAN: रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में आमने-सामने थी। इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेशी टीम ने सबको चौंकाते हुए पाक टीम को 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इसी के साथ मेहमान टीम ने पाक को औंधे मुंह गिराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

बता दें कि बांग्लादेश (PAK vs BAN) पाक टीम द्वारा मिले 186 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के बेहतरीन योगदानों की बदौलत इस टीम ने इतिहास रच दिया। बता दें कि यह पहला मौका है जब बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं की धरती पर पटककर टेस्ट सीरीज जीत लिया हो। आइए विस्तार से मैच के स्कोरकार्ड का विश्लेषण कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

PAK vs BAN: पहली पारी का ऐसा रहा था हाल

PAK vs BAN

इस मैच की अगर बात करें तो बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 274 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से सलमान अली आगा ने सबसे अधिक 54 रनों की पारी खेली।

वहीं बांग्लादेश की ओर से मेंहदी हसन मिराज ने 5 विकेट हासिल किए। जवाब में बांग्लादेश ने खराब शुरुआत के बाद पहली पारी में 262 रन बनाए। उनकी ओर से लिट्टन दास ने 138 और मेंहदी हसन मिराज ने 78 रन ठोके।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया

दूसरी पारी की अगर बात करें तो पाकिस्तान टीम की लचर बल्लेबाजी का एक बार फिर नमूना देखने को मिला। यह टीम बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने दूसरी पारी में केवल 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सलमान अली आगा ने दुबारा टीम की ओर से सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश को 186 रनों का लक्ष्य मिला था। इस टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। ओपनर जाकिर हसन ने 40, शदमन इस्लाम ने 24, कप्तान नजमल हसन शांतो ने 38 व मोमिनुल हक ने 34 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की नींव रख दी थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से पराजित कर दिया।

Advertisment
Advertisment

“घर के भेदी ने ही लंका ढाया”

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार कोई टेस्ट सीरीज हराया है। सबसे खास बात ये है कि ये जीत पाकिस्तान के घर में आई है। सीरीज शुरु होने से पहले पाकिस्तान को फेवरेट माना जा रहा था कि वह आसानी से बांग्लादेशी टीम को पटखनी देने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि हुआ इसके विपरीत। इसके अलावा पाकिस्तान के लिए उनकी टीम के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्तैक “घर के भेदी” साबित हुए। दरअसल मुश्तैक इस समय बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हैं। उनके मार्दगर्शन में बांग्लादेश के स्पिनर खासकर मेंहदी हसन मिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम को इतिहास रचने में मदद की।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित! अभिषेक-ऋतुराज और बुमराह की हुई वापसी